ठेकेदारों से उपहार या पैसे स्वीकार नहीं करें अधिकारी और कर्मचारी : श्रवण हर्डिकर

पिंपरी – पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के अधिकारियों व कर्मचारियों को दिवाली के अवसर पर कांट्रैक्टर्स से किसी भी तरह का उपहार या पैसा स्वीकार नहीं करने और किसी व्यक्‍ति या संस्था से परिवार के किसी भी सदस्य को उपहार या पैसे नहीं लेने की ‘गाइडलाइन’ मनपा आयुक्‍त श्रवण हर्डिकर ने जारी की है. उपहार लेने संबंधी जानकारी सामने आने पर उक्‍त अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. इस तरह के सख्त निर्देश वाला सर्कुलर पिंपरी-चिंचवड़ मनपा आयुक्‍त ने जारी किया है.

जारी सर्कुलर में कहा गया है कि प्रभावी और लोकाभिमुख प्रशासनिक व्यवस्था के लिए हर अधिकारी और कर्मचारी द्वारा नियमों का पूरी तरह पालन करना कर्तव्य है. महाराष्ट्र नागरी सेवा नियम 1979 की कलम 12 के अनुसार किसी भी सरकारी कर्मचारी को किसी प्रकार का उपहार स्वीकार नहीं करना है. साथ ही परिवार के किसी व्यक्‍ति को भी उपहार स्वीकार नहीं करना है. कर्मचारी सेकार्यालय के कामकाज की वजह से आने वाले किसी व्यक्‍ति, औद्योगिक या कॉमर्स संस्थाओं या संगठनों से उपहार या पैसे स्वीकार करने की मनाही है. सिक्योरिटी गार्ड के जरिए ऐसे उपहार भेजने वालों को भी मना करने के लिए कहा गया है. उपहार या पैसे लेने की बात सामने आने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.