BSNL के कर्मचारियों के लिये खुशखबरी ! वेतन का संकट टला, सोमवार को खाते में जमा होगा वेतन

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के देश के सभी कर्मचारियों को जून महीने की सैलरी शनिवार 29 जून को जारी कर दिया गया। इतना ही नहीं कंपनी ने वेतन का 700 करोड़ रुपए, कर्ज के 800 करोड़ रुपए का पेमेंट किया है। बिजली बिल और अन्य ठेकेदारों की का बकाया रकम देने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

सोमवार को कर्मचारियों के खाते में जमा होगा वेतन
वित्त विभाग के एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार बीएसएनएल के कर्मचारियों को जून महीने के वेतन के लिए जरूरी रकम प्राप्त हो चुकी है। यह कर्मचारियों के खाते में सोमवार को जमा होगा। भारत संचार निगम लिमिटेड अखिल भारतीय यूनियन के आयोजक पी। अभिमन्यू ने यह जानकारी दी।

14 हजार करोड़ के लिए वेट एंड वॉच बीएसएनएल कंपनी को अप्रैल महीने में  14 हजार करोड़ रुपए की आवश्यकता थी। इस संबंध में कंपनी ने बताया भी था। लेकिन कंपनी को अभी तक यह रकम नहीं मिली है। इसलिए टेलीकॉम विभाग 14 हजार करोड़ रुपए के लिए वेटिंग पर है। बीएसएनएल कंपनी पर 15 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है, जो दूरसंचार उद्योग में सबसे अधिक है। बीएसएनएल नुकसान में वेतन और राजस्व में बड़ा अंतर होने की वजह से कंपनी नुकसान में है। बीएसएनएल कंपनी की स्थापना होने के बाद सरकार ने बड़ी संख्या अन्य विभाग के कर्मचारियों को बीएसएनएल में स्थानांतरित किया था।
AIGEATOA द्वारा पीएम मोदी को पत्र
ऑल इंडिया ग्रेज्युएट इंजीनियर्स एंड टेलीकॉम ऑफिसर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कंपनी का संकट दूर करने और कंपनी के बजटीय प्रावधान करने की विनती की थी।