आम आदमी के लिए खुश खबर

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन – तेल की कीमतों को लेकर आम आदमी को लगातार दूसरे दिन राहत मिली है. आज पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 10 पैसे सस्ता हुआ है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 82.38 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 75.48 रुपए प्रति लीटर है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 87.84 रुपए प्रति लीटर और डीजल 79.13 रुपए प्रति लीटर है.

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’bb53de50-d36a-11e8-b880-b908a79b9613′]

दिल्ली में कल पेट्रोल 82 रुपये 62 पैसे और डीजल 75 रुपये 58 पैसे प्रति लीटर की दर पर था. मुंबई में कल पेट्रोल 88 रुपये 8 पैसे प्रति लीटर और डीजल 79 रुपये 74 पैसे प्रति लीटर की दर से बिका.

डीएसके मामला : पुणे पुलिस बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अधिकारियों पर लगाए गए अपराध लेगी वापस

[amazon_link asins=’B077N7DDL1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c63de83e-d36a-11e8-815d-efed6cc9ea1e’]

16 अक्टूबर को एक लीटर पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 82 रुपये 83 पैसे और डीजल 75 रुपये 69 पैसे थी. इससे पहले लगातार 11 दिनों तक डीजल के दाम बढ़े थे. इन दिनों में 2 रुपये 74 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं पेट्रोल की कीमत में एक रुपये 33 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई थी.

[amazon_link asins=’B074W7Z7PN’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’cf0bc8a0-d36a-11e8-bebf-11b8c666b1ca’]

पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती दामों की वजह से मोदी सरकार को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. हालांकि चार अक्टूबर को केंद्र ने पेट्रोल और डीजल की कीमत पर ढ़ाई रुपये की कटौती की घोषणा की थी. लेकिन लगातार बढ़ती की कीमतों की वजह से ये राहत बेअसर दिखी.