गैंगरेप पीड़िता को लेकर स्कूल प्रशासन ने लिया शर्मनाक फैसला

देहरादून | समाचार ऑनलाइन – देहरादून के एक स्कूल प्रशासन द्वारा लिया गया शर्मनाक फैसला सामने आया है। जहां स्कूल ने 16 वर्षीय गैंगरेप पीड़िता को स्कूल में दाखिला देने से मना कर दिया। क्योंकि उस लड़की के साथ गैंगरेप हुआ था। इस घटना के बाद स्कूल की काफी आलोचना हो रही है। बीते दिन स्कूली छात्रा के साथ दो महीने पहले शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक बोर्डिंग स्कूल में गैंगरेप हुआ था। इसी कारण स्कूल ने उसे दाखिला देने से मना कर दिया |

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’66e79938-d36d-11e8-b9e4-dd29c64528c8′]

खबरों के अनुसार, गुरुवार को पीड़िता के वकील अरुणा नेगी चौहान ने दावा किया कि, सितंबर के अंतिम सप्ताह में लड़की के पेरेंट्स उसके दाखिले के लिए सीबीएसई के कई स्कूलों का दौरा किया था। उसे 10 वीं में दाखिला लेना था। हालांकि इन स्कूलों ने उसके पढ़ाई के परफॉर्मेंस को लेकर उसे दाखिला देने से मना कर दिया, लेकिन वहीं 27 सितंबर को शहर के एक स्कूल ने रेप विक्टिम को दाखिला देने से मना कर दिया। पीड़िता को आखिरकार दूसरे शहर में दाखिला लेना पड़ा।

[amazon_link asins=’B076H51BL9′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7707dcd0-d36d-11e8-872b-f7218190b981′]

बता दें कि 14 अगस्त को उस लड़की के साथ एक बोर्डिंग स्कूल के अंदर चार लड़कों ने गैंगरेप किया था। दो दिन बाद इस मामले के उजागर होने पर चारों आरोपियों में से तीन नाबालिग आरोपियों को हरिद्वार में हिरासत में ले लिया गया था। वहीं एक अन्य आरोपी और स्कूल के कुछ आरोपी स्टाफ को देहरादून जिला जेल भेज दिया था।

[amazon_link asins=’B07D5R2GSJ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’83ad2abf-d36d-11e8-8817-c9304358b051′]

इस मामले में देहरादून एसएसपी ने कहा कि, हमने पीड़िता के परिवार से बात की है। पीड़िता के वकील ने कहा कि छात्रा पढ़ाई में थोड़ी कमजोर है, इसलिए यह माना जा सकता है कि कुछ स्कूलों ने उसे मेरिट के आधार पर दाखिला देने से मना कर दिया लेकिन हम उस पर्टिकुलर स्कूल को लेकर शिकायत कर रहे हैं जिसने रेप पीड़ित कह कर उसे दाखिला देने से इनकार कर दिया।