जीवन बीमा पॉलिसी धारकों के लिए खुशखबरी! लाइफ इंश्योरेस प्रोडक्ट्स में होने वाले हैं ‘ये’ अहम बदलाव

 

समाचार ऑनलाइन – जीवन बीमा पॉलिसी धारकों के लिए यह एक बड़ी न्यूज़ हो सकती है कि अब लाइफ इंश्योरेस प्रोडक्ट्स में कई अहम व बड़े परिवर्तन होने वाले हैं. फलस्वरूप पॉलिसीधारक इससे काफी हद तक लाभान्वित हो सकते हैं. इसके उद्देश्य की पूर्ति के लिए इंश्योरेंस रेग्युलेटरी ऐंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, हाल में टर्म, एंडोमेंट, यूलिप और पेंशन प्लान से जुड़े नियम भी जारी कर चुका है.

जबसे LIC में महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा हुई है, तब से पॉलिसी धारकों में इनके बारें में जानने की उत्सुकता बढ़ गई है. तो आइए संक्षिप्त में जानने की कोशिश करते हैं कि ये अहम बदलाव क्या होंगे-

पेंशन प्लान में हो सकती अधिक निकासी  

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पेंशन प्लान अंतर्गत मैच्योरिटी पर निकासी की अधिकतम सीमा को एक तिहाई से बढ़ाकर 60% कर दिया गया है, लेकिन इसका एक तिहाई हिस्सा ही टैक्स फ्री होगा. आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस के चीफ ऐक्चुरियल ऑफिसर अनिल कुमार सिंह के मुताबिक, “कॉरपस के एक तिहाई तक विदड्रॉल टैक्स फ्री होगा, लेकिन इससे अधिक की रकम पर टैक्स भरना होगा.”

इक्विटी में निवेश आसन  

अनिल कुमार सिंह ने आगे बताया कहा, ‘अभी बीमा कंपनियों को वेस्टिंग डेट पर एक गारंटी देनी होती है, इसके कारण लोगों को डेट में ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना पड़ जाता है. नतीजतन वे अधिक रिटर्न जेनरेट नहीं कर पाते. अब यह वैकल्पिक हो गया है. अब पॉलिसीहोल्डर को यह आजादी है कि वह अश्योर्ड लाभ ले या नहीं.’ फलस्वरूप अब  नए या कम उम्र वाले लोग भी रिस्क लेकर, लॉन्ग टर्म के इन्वेस्टमेंट बनाए रख सकते हैं. ऐसे लोग इक्विटी में निवेश का विकल्प चुन सकते हैं.

ऐन्युइटी खरीदने के कई आप्शन

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के डायरेक्टर और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर आलोक भान ने बताया है कि, “इन्वेस्टमेंट योग्य रकम के 50 % तक ऐन्युइटी खरीदने के लिए मार्केट खोल दिया गया है, जिसे ऐन्युइटी खरीदने के लिए अहम बदलाव माना जा सकता है.”

सरेंडर वैल्यू अब कम समय में होगी प्राप्त

पॉलिसी की गारंटीड सरेंडर वैल्यू पाने के लिए अब आपको 3 साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि इस अवधी को अब कम कर दिया गया है.

अगर अभी कोई तीसरे साल में पॉलिसी सरेंडर करता है, तो चुकाए गए प्रीमियम का 30 प्रतिशत हिस्सा (अगर कोई सरवाइवल बेनेफिट मिला हो तो उसे घटाया जाएगा) आपको मिलेगा. नए नियम में इसे 35 प्रतिशत कर दिया गया है.

प्रीमियम घटाने की सुविधा

बजाज आलियांज लाइफ के एमडी और सीईओ तरुण चुघ ने बताया कि, “पॉलिसीधारक अब पॉलिसी के पांच साल के बाद भी प्रीमियम घटा सकते हैं, क्योंकि ने नियमों में यह सुविधा भी दी गई है.”

यूलिप में मिलेगा अब कम लाइफ कवर

यूलिप में मिनिमम कवर सालाना प्रीमियम के 10 गुने के बजाय अब सात गुना हो जाएगा. इसके      अलावा बताया जा रहा है कि सात गुने कवर वाली पॉलिसी में 10(10D) के तहत टैक्स छूट नहीं मिलेगी.