केजरीवाल सरकार ने दिल्ली वालों को दिया बड़ा तोहफा, 200 यूनिट तक बिजली बिल्कुल मुफ्त

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – दिल्ली वालों के लिए एक बार फिर से अच्छी खबर है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आम लोगों को शानदार तोहफा दिया है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की है। इससे पहले केजरीवाल ने दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा कर चुके है। इसके बाद उन्होंने आज बिजली मुफ्त की घोषणा की।

बता दें कि दिल्ली में फिलहाल 200 यूनिट बिजली के लिए 622 रुपये चुकाने पड़ते हैं। अब 200 यूनिट बिजली मुफ्त में उपलब्ध होने जा रही है, जबकि पहले यह 250 इकाइयों के लिए 800 बिलों का भुगतान करती पड़ती थी। लेकिन, अब 250 यूनिट बिजली के लिए महज 252 रुपए देने पड़ेंगे। जबकि 300 यूनिट के लिए पहले जहा 971 रुपए देने पड़ते थे वहीं अब 526 रुपए ही देने पड़ेंगे। इससे पहले 400 यूनिट के लिए 1320 रुपए का भुगतान करना पड़ता था जो अब 1085 रुपए करना पड़ेगा।

बिजली दर में कटौती के बाद मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने कहा, ”बधाई हो दिल्ली। लगातार पांचवें साल बिजली की दरों कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। दिल्ली में अब देश में सबसे कम बिजली शुल्क है। दिल्ली पहला राज्य है जहां 24×7 बिजली रहती है।”