रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी ! अब जनरल डब्बे में मिलेगी सुपर डुपर सुविधा, जानिए 

 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – केंद्र सरकार की तरफ से  जनरल डब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक खुश करने वाली खबर है. जनरल डब्बे में यात्रा करने वाले यात्रियों को भीड़ की वजह से कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अब इस परेशानी को कम करने के लिए रेलवे ने खास व्यवस्था शुरू की है. रेलवे ने फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के आधार पर बायोमेट्रिक टोकन सिस्टम की शुरुआत की है. यह जानकारी खुद रेलवे मंत्री ने एक वीडियो के साथ ट्विटर के जरिये दिया है।

पहले आने वालों को सीट देने में प्राथमिकता दी जाएगी 
रेल मंत्री पीयूष गोयल दवारा किये गए ट्वीट के अनुसार रेल के जनरल डब्बे में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है. भीड़ में धक्कामुक्की से अब आम लोगों को राहत मिलेगी। रेलवे ने बायोमेट्रिक टोकन सिस्टम शुरू किया है. इसके जरिये यात्रियों के फिंगरप्रिंट की मदद से टोकन दिया जाएगा। इससे पहले आने वालों को प्प्राथमिकता मिलेगी। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसqमे जनरल डब्बे में सीट पाने के लिए लोगों को धक्कामुक्की करते दिखाया गया है। इसके साथ ही दिखाया गया है कि टोकन सिस्टम का किस तरह से इस्तेमाल किया जाएगा।
मुंबई सेंट्रल और बांद्रा टर्मिनस  स्टेशन पर है यह सुविधा 
रेलवे के जनरल डब्बे में सीट पाना एक बेहद कठिन काम है और इसके लिए काफी कसरत करनी पड़ती है. त्यौहारों में यह जानलेवा बन जाता है. यह व्यवस्था बेहद आसान बनेगी। यह सुविधा फ़िलहाल महाराष्ट्र के मुंबई सेंट्रल और बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर उपलब्ध है.  इस सिस्टम के तहत प्लेटफार्म पर आरपीएफ स्टाफ के पास ही सीसीटीवी के सामने एक काउंटर बना है. जिसमे टोकन सिस्टम की व्यवस्था है. यह पोर्टेबल है. एक जगह से दूसरी जगह ले जाई जा सकती है.
टोकन ट्रेन आने से 60 से 90 मिनट पहले मिलेगा टोकन 
टोकन का वितरण संबंधित ट्रेन आने सेगी।  60 मिनट से 90 मिनट पहले शुरू होगा। पहले आने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी और सीट ख़त्म होने पर इसे बंद कर दिया जाएगा। ट्रेन के प्लेटफार्म पर आने के बाद इसी टोकन के आधार पर यात्रियों को एक एक कर सीट दिया जाएगा। फ़िलहाल यह व्यवस्था निम्न ट्रेनों के लिए उपलब्ध कराया गया है.
अमरावती एक्सप्रेस
जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
करणावती एक्सप्रेस
गुजरात मेल
गोल्डन टेम्पल मेल
पश्चिम एक्सप्रेस
अवध एक्सप्रेस
महाराष्ट्र संपर्क क्रांति एक्सपर्स