शर्मनाक ! एंकर से डर गए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान, भेजा 1 हज़ार करोड़ का मानहानि नोटिस 

 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी नाकामियों से इस कदर बौखला गए है कि उन्होने अब पत्रकारों को निशान बनाना शुरू कर दिया है ।   खबर है कि अपने निजी जीवन पर खबर दिखाए जाने को लेकर इमरान खान ने पाकिस्तान के एक निजी टीवी चैनल के एंकर नजम सेठी को 1 हज़ार करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजा है ।  प्रधानमंत्री के सलाहकार बाबर अनवर ने इस संबंध में बताया कि टीवी चैनल के पत्रकार नजम सेठी ने इमरान खान के व्यक्तिगत जीवन के बारे में गलत चीज को प्रचारित कर उनकी छवि को ख़राब करने का प्रयास किया है ।   इसी वजह से उन्हें 1 हज़ार करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजा गया है।

पीएम के खिलाफ झूठी खबर को बर्दास्त नहीं किया जाएगा 
पाकिस्तान तहरीक ए-इंसाफ पार्टी के पप्रवक्ता अजघर लघारी ने ट्वीट  कर कहा है कि भेजे गए नोटिस में कहा गया है  कि प्रधानमंत्री के खिलाफ किसी भी प्रकार की झूठी खबरें प्रसारित करने वालों पर कोई उदारता नहीं दिखाई जाएगी।
पत्रकार ने शर्मनाक दावे किये है 
अजघर ने बताया कि इमरान खान के निजी जीवन के बारे में नाजामकफज सेठी ने कई शर्मनाक दावे किये है ।  उन्होंने एक निजी टीवी चैनल में बैठकर कानून और नैतिकता की सीमा को पार करते हुए प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश की है । उन्होंने कहा कि सेठी भागने के बजाय अदालत का सामना करेंगे। वरना उन्हें एक हज़ार करोड़ रुपए का भुगतान करना होगा।