खुशखबरी! SBI ने फिर से शुरू किया ‘रेपो रेट’ आधारित लोन, हाल ही में एक ‘ट्वीट’ ने पैदा किया था ‘भ्रम’

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- देश का सबसे बड़ा SBI बैंक 1 अक्टूबर से MSME और होम लोन को रेपो रेट से जोड़ने जा रहा है. आज बैंक ने इस संबंध में सूचना जारी की है. बता दें कि 4 सितंबर को, RBI ने देश के सभी बैंकों से इस ऋण को रेपो रेट से जोड़ने का आग्रह किया था.

 

SBI ने 1 जुलाई, 2019 को इस सन्दर्भ में निर्णय लिया था. पश्चात् SBI इस तरह से  होम लोन प्रदान करने वाला देश का पहला बैंक बन गया था. बाद में, एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने ट्वीट किया कि, बैंक से उसे यह योजना बंद होने की जानकारी मिली थी. हालांकि, इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए, बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि, यह योजना शुरू है. लेकिन इसमें कुछ संशोधन कार्य किए जा रहे है, इसलिए फ़िलहाल उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. हालांकि, 1 अक्टूबर से हम ग्राहकों को इस सेवा का लाभ फिर से देंगे.

visit : http://punesamachar.com