खुशखबरी ! 1 सितंबर से बदल रहे हैं बैंक से जुड़े ये 7 नियम

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – बैंक और केंद्र सरकार ग्राहकों के लिए समय-समय पर सुविधा मुहैया कराते रहते है। 1 सितंबर 2019 से भी बैंक से जुड़े कई नियम बदलने वाले हैं। जिसका सीधा असर आप पर पड़ेगा। इसमें बैंक के टाइमिंग, होम लोन, केवाईसी जैसे कई चीज़ों में बदलाव देखने को मिलेगा। ये सारी चीज़ें 1 सितंबर से लागु हो जाएगी।

बैंकों के खुलने का समय –
अभी तक ज्यादातर बैंक सुबह 10 बजे खुलते हैं। जिसके लिए लोगों को 10 बजे तक का इंतजार करना पड़ता है। लेकिन अब बैंकों के खुलने की टाइमिंग बदल सकती है। अगर ऐसा होता है तो ग्राहकों की परेशानी थोड़ी कम हो जाएगी और वह ऑफिस जानें से पहले अपना बैंक से जुड़ा काम निपटा पाएंगे। अगर ये नियम लागू होते हैं तो बैंक सुबह 9 बजे खुलेंगे. केंद्रीय वित्त मंत्रालय के बैंकिंग डिवीजन ने सभी सरकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को सुबह 9 बजे खोलने का प्रस्तायव दिया है।

59 मिनिट में लोन –
59 मिनिट में लोन देने का फैसला किया गया है। जिसके बाद उम्मीद है कि सरकारी बैंकों से 59 मिनट में होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन मिले। कई सरकारी बैंकों की 1 सितंबर से ग्राहकों को नई सुविधा शुरू करने की योजना है। ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) ने भी ‘psbloansin59minutes’ पर यह सुविधा शुरू करने का फैसला लिया है।

केवाईसी नहीं होने पर बंद हो जाएगा मोबाइल वॉलेट –
पेटीएम, फोनपे, गूगलपे जैसे मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करने वाले के लिए ये खबर बेहद महत्वपूर्ण है। अगर वह 31 अगस्त तक केवाईसी पूरी नहीं कराते तो 1 सितंबर से मोबाइल वॉलेट काम करना बंद कर देगा। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने इन मोबाइल वॉलेट कंपनियों को अपने कस्टमर्स की केवाईसी पूरी कराने के लिए 31 अगस्त तक की समयसीमा दी थी।

SBI ग्राहकों के लिए घर खरीदना होगा सस्ता –
1 सितंबर से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों के लिए होम लोन लेकर घर खरीदना सस्ता हो जाएगा। एसबीआई का रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) ने होम लोन इंडस्ट्री का पैटर्न ही चेंज कर दिया है। जिसके बाद एसबीआई ने होम लोन की ब्याज दर में 0.20 फीसदी की कटौती की है। वहीं 1 सितंबर से होम लोन पर ब्याज दर 8.05 फीसदी होगी।

किसान क्रेडिट कार्ड बनाना हो जायेगा आसान –
1 सितंबर से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना और भी आसान हो जाएगा। इसके मुताबिक अधिकतम 15 दिनों में बैंक को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करना होगा। केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देते हुए बैंकों से किसान क्रेडिट कार्ड 15 दिन में जारी करने का निर्देश दिया है।

एसबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट दरों में कटौती की –
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट और बल्क डिपॉजिट पर ब्याज की दर घटा दी है वहीं बैंक ने सेविंग बैंक ब्याज दर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया। 1 लाख रुपए तक के डिपॉजिट वाले ग्राहकों को सेविंग अकाउंट में 3.5 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा। 1 लाख से ज्यादा डिपॉजिट वाले ग्राहकों के लिए ये दर 3 फीसदी पर ही स्थिर है। हालांकि बैंक ने रिटेल टर्म डिपॉजिट की दर में 0.1 फीसदी से 0.5 फीसदी की कटौती की है वहीं बल्क डिपॉजिट रेट में 0.3 फीसदी से 0.7 फीसदी तक की कटौती की गई है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र भी लागू करेगा नई ब्याज दरें –
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने रविवार को कहा कि वह अपने रिटेल लोन को रेपो रेट से जोड़ेगा। इससे लोन सस्ते बनेंगे। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कहा कि रिटेल लोन की ब्याज दर को रेपो रेट से जोड़कर बैंक ब्याज दर से जुड़े लाभ को सीधे ग्राहकों को पहुंचाएंगे।