इस खिलाडी के बाहर बैठने से दादा हुए नाराज 

दुबई । समाचार ऑनलाइन
भारतीय क्रिकेट टीम ने आज से हांगकांग के खिलाफ अपनी एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत की। डिफेंडिंग चैंपियन भारत को विराट के बगैर भी खिताबी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टीम में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा शिखर धवन, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी हैं जिन्हें सफेद गेंद की क्रिकेट का दिग्गज खिलाड़ी माना जाता है।
[amazon_link asins=’B0002E3MP4,B00RBGYGMO’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6aabf72b-bb51-11e8-9f46-35fbc68b4e63′]

लेकिन, इस चयन से  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली टीम चयन से खुश नहीं हैं। वह एक खिलाड़ी को टीम से बाहर रखने पर बेहद नाराज हैं। सौरव गांगुली इस बात से अचंभित हैं कि टीम में ऋषभ पंत को शामिल क्यों नहीं किया गया। जबकि पंत को सीमित ओवरों की क्रिकेट में स्पेशलिस्ट खिलाड़ी माना जाता है। पंत ने इंग्लैंड दौरे पर सीरीज के आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा था हालांकि वो टीम इंडिया को हार से नहीं बचा सके थे।  लेकिन उनका इस पारी की सभी ने तारीफ की थी।

एक समाचार पत्र में अपने कॉलम में गांगुली ने कहा कि, मैं टीम में पंत का नाम नहीं पाकर अचंभित था। एशिया कप के लिए टीम का चयन ओवल टेस्ट से पहले हो गया था जिसकी आखिरी पारी में उसने शानदार शतक जड़ा। मुझे यकीन है कि वो वनडे क्रिकेट में भी खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। पंत को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला। जिसमें तीसरे टेस्ट में वो अपने बल्ले का कमाल दिखाने में सफल रहे।