देश के सबसे बड़े किसान प्रदर्शन की शानदार शुरुआत

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – भारत में सबसे बड़े कृषि प्रदर्शन के तौर पर परिचित ‘किसान 2018’ प्रदर्शन मंगलवार से शुरू हो गया है। हर साल की परंपरा के अनुसार प्रदर्शन में सबसे पहले आनेवाले किसानों के गुट के हाथों आसमान में गुब्बारे उड़ाकर इस प्रदर्शन का उदघाटन किया गया। पिंपरी चिंचवड के मोशी के 15 एकड़ क्षेत्र में आज से शुरू हुआ यह प्रदर्शन 16 दिसंबर तक रोजाना सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। आज पहले दिन पुणे जिले के पालकमंत्री गिरीश बापट प्रदर्शन देखने पहुंचे थे। इस प्रदर्शन में 600 से भी ज्यादा कंपनियां, रिसर्च संस्था शामिल हुए हैं।

जिस किसान गुट के हाथों इस प्रदर्शन का उदघाटन किया गया उसमें बुलढाणा स्थित बादलवाडी के गजानन उबरहांडे, मारूती उबरहांडे, शुभम उबरहांडे, गणेश उबरहांडे, अनिल उबरहांडे, श्रीकृष्णा उबरहांडे, मंगेश उबरहांडे, प्रमोद उबरहांडे, जालना स्थित येेलपेवाडी के राम कफरे, रघुनाथ मोरे, काशिनाथ मगर, सुखदेव खेडेकर, निभानी कफरे आदि किसानों का समावेश था। कृषि क्षेत्र के नए और अत्याधुनिक तकनीक किसानों तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित इस पांच दिवसीय प्रदर्शन में देेशभर से दो लाख किसानों के शामिल होने का अनुमान जताया जा रहा है।

इस बार के किसान प्रदर्शन में संरक्षित खेती, पानी नियोजन, कृषि निविष्ठा, यंत्रसामग्री, पशुधन, जैव, ऊर्जा, वाटिका व खेती लघु उद्योग आदि विभागवार दालन हैं। खेती के लिए लगनेवाली मशीनरी, उपकरण, पानी नियोजन, सिंचाई तकनीक आदि उपलब्ध कराने वाली 100 से ज्यादा कंपनियों का सहभाग इस साल के प्रदर्शन का आकर्षण है। अंतरराष्ट्रीय दालन में चीन, तैवान व युरोप की कंपनियों का समावेश है। इस प्रदर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 100 रुपए है। किसान नेट नामक वेबपोर्टल और मोबाइल ऐप पर भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है। पहले रजिस्ट्रेशन कराने वालों को 50 रुपये सहूलियत दी जा रही है।