बिबवेवाडी में रिक्शा और बोलरो गाड़ी की टक्कर रिक्शा  में आग लगने से ड्राइवर झुलसा

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे के बिबवेवाडी इलाके में बोलरो और रिक्शा की टक्कर में भीषण आग लगने की घटना घटी। रिक्शा में आग लगने से ड्राइवर बुरी तरह से जल गया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना इतनी डरावनी थी कि एक्सीडेंट होने के बाद ड्राइवर को जिंदा जलते हुए तड़पते हुए नागरिकों ने देखा। आसपास के नागरिक और रिक्शा ड्राइवरों द्वारा मदद के लिए भागे। नागरिकों ने मिलकर रिक्शा ड्राइवर के ऊपर लगी आग को बुझाया। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार शाम 4 बजे के करीब यह घटना बिबवेवाडी के भारती ज्योति बस स्टॉप के पास घटी। बोलरो गाड़ी (एम 12 केजे 4622) यह वहां से गुजर रहा था और सामने से आ रही सीएनजी रिक्शा (एमएच 12 केआर 4668) को जोरदार टक्कर दे मारी।

यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सीएनजी रिक्शा में आग लग गई। आग इतनी जल्दी लगी कि रिक्शा ड्राइवर और पैसेंजर को कुछ समझ में ही नहीं आया। पैसेंजर रिक्शा से बाहर निकल चुका था, लेकिन रिक्शा ड्राइवर वहीं फंसे होने की वजह से आग की चपेट में आ गया। इस घटना में रिक्शा ड्राइवर बुरी तरह से झुलस गया है। रिक्शा में बैठा पैसेंजर भी मामूली रुप से घायल हुआ है। रिक्शा ड्राइवर किशोर गोकुल नरके (27) को तुरंत हॉस्पिटल में भरती किया गया है। बोलरो के ड्राइवर निलेश बांदल (29) को बिबवेवाडी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।