बिना क्राइम 500 रुपए में बिताये तिहाड़ जेल में एक रात

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – यु तो जेल का नाम सुनकर अच्छे-अच्छों की पसीने छूटने लगते है। जेल का जीवन नर्क से कम नहीं होता। ये वो जगह होता है जहां खूंखार आतंकी, आरोपी रेपिस्ट और अपराधी को रखा जाता है। जेल में आम लोगों का आना पाबंद है, लेकिन अगर आप जेल की जिंदगी को महसूस करना चाहते हैं, तो यह पूरा हो सकता है। बिना किसी क्राइम और अपनी मर्जी से आप तिहाड़ जेल में रात बिता सकते हैं। बस, इसके लिए आपको 500 रुपये देने पड़ेंगे।
तिहाड़ प्रशासन जेल का अनुभव दिलाने के कॉन्सेप्ट पर काम कर रहा है।  तिहाड़ जेल के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि हम ‘फील द जेल कॉन्सेप्ट’ को जल्द शुरू करने वाले हैं। इसके लिए पीडब्ल्यूडी को चार सेल तैयार करने के लिए कहा गया है। उसने काम शुरू भी कर दिया है।
‘फील द जेल कॉन्सेप्ट’ –
ये स्पेशल चार सेल तिहाड़ जेल हेडक्वॉर्टर के पास बने कोर्ट कॉम्प्लेक्स में तैयार किए जा रहे हैं।  हर सेल में कम से कम पांच लोगों को रखे जाने की व्यवस्था की जाएगी। इस तरह 20 लोग एक रात में जेल का अनुभव ले सकते हैं। ये सेल एकदम जेल जैसे होंगे। जेल के कैदियों को जो खाना दिया जाता है, वही खाना इन सेल के ‘स्पेशल कैदी मेहमानों’ को दिया जाएगा।
सेल को तैयार करते वक्त यह ध्यान रखा जा रहा है कि अंदर का डिजाइन ठीक वैसा ही हो जैसा खतरनाक कैदियों को रखे जाने वाले सेल का है। सेल के अंदर ही बाथरूम भी बनाया जाएगा। तिहाड़ में रात बिताने वालों को सोने के लिए बेड या गद्दा नहीं मिलेगा। वे उसी तरह जमीन पर सोएंगे, जैसे कैदी सोते हैं। इनके लिए जो खाना आएगा, वह अलग से नहीं बनाया जाएगा।
शुरुआत में इन चारों सेल में केवल पुरुष ही रह सकेंगे। महिलाओं के लिए फिलहाल सेल तैयार नहीं किए जा रहे। आने वाले समय में अगर महिलाओं की ओर से भी बड़ी संख्या में रिक्वेस्ट आई तो उनके लिए भी एक सेल बनाने पर विचार किया जा सकता है। जल्द से जल्द सेल तैयार करने पर काम चल रहा है।