सभागृह नेता श्रीनाथ भिमाले ने अरविंद शिंदे पर ठोंका 100 करोड़ का केस

पुणे समाचार
पुणे महानगरपालिका की सर्व साधारण सभा में पिछले हफ्ते सभागृह नेता श्रीनाथ भिमाले और कांग्रेस पार्टी नेता अरविंद शिंदे के बीच हुआ विवाद अब पुलिस स्टेशन से होता हुआ अदालत तक पहुंच गया है। शिंदे ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दायर करवायी थी। भिमाले ने उनसे एक कदम आगे बढ़ते हुए कोर्ट में मानहानि का 100 करोड़ का मुकदमा दायर किया है।

गौरतलब है कि पुणे महानगरपालिक के अतिक्रमण विरोधी विभाग के अधिकारी किशोर पाडल के साथ होटल पर कारवाई को लेकर मारपिटाई हुई थी। जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ, जिसकी गूंज महानगरपालिका की सर्व साधारण सभा में भी सुनाई दी। श्रीनाथ भिमाले और अरविंद शिंदे में इस मुद्दे को लेकर जमकर बहस हुई, जिसके कुछ घंटों बाद शिंदे ने शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में श्रीनाथ भिमाले के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। श्रीनाथ ने दो कदम आगे बढ़ते हुए मंगलवार को  पुणे जिला सत्र न्यायालय में अरविंद शिंदे पर 100 करोड़ की मानहानि का केस किया। अब शिंदे इसका क्या जवाब देते हैं, यह देखने वाली बात होगी। पुणे महानगरपालिका के इतिहास में पहली बार इस तरह की घटना देखने को मिली है।