सीबीएसई 10वीं में इन चार स्टूडेंट्स ने किया टॉप

नई दिल्ली: सीबीएसई ने 10वीं के नतीजों का ऐलान कर दिया है। इस बार की लड़कियों ने लड़कों को मात दी है। स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in या  cbse.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल को खत्म हुई थी। इस साल 4 स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड दसवीं के टॉपर हैं। डीपीएस गुड़गांव के प्रखर मित्तल, आरपी पब्लिक स्कूल बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, स्कॉटिश इनटेल स्कूल शामली की नंदिनी गर्ग और भवन विद्यालय कोचीन की श्रीलक्ष्मी जी ने टॉप किया है। दसवीं बोर्ड का कुल रिजल्ट 86.70 फीसदी रहा। जिसमें 88.67 फीसदी लड़कियां और 85.32 फीसदी उत्तीर्ण रहे। क्षेत्रवार रिजल्ट की बात करें तो इस बार त्रिवेंद्रम 99.60 % के साथ पहले स्थान पर रहा। वहीं चेन्नै 97.37% के साथ दूसरे और अजमेर 91.86% के साथ तीसरे स्थान पर रहा।