पुलिस इंस्पेक्टर के जन्मदिन की शुभकामनाएं देनेवाला बैनर लगाना पड़ा महंगा

पुणे समाचार ऑनलाइन- पुणे में खड़की इलाके में पुलिस निरीक्षक के जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं देने वाला बैनर लगाना काफी महंगा पड़ा। अवैध रूप से बैनर लगाने के मामले में एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

खड़की पुलिस ने अवैध रूप से लगाए गए 3 से 4 बैनर को जब्त किया गया है। 13 जनवरी को पुलिस निरीक्षक अनिल पवार का जन्मदिन है। उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए सड़कों पर बड़े बड़े बैनर लगाए गए, पुलिस को जैसे ही इस अवैध बैनर का पता चला तो तुरंत बैनर लगाने वाले पर कार्रवाई की गई और सारे बैनर निकाल कर जब्त कर लिए गए।                    banner

इस मामले में शिवाजी राजाराम देवकुले के खिलाफ अवैध रूप से सार्वजनिक प्रॉपर्टी पर बैनर लगाकर विद्रूप करने के मामले में महाराष्ट्र मालमत्ता विरूपनास प्रतिबंध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इंस्पेक्टर मुंबई पुलिस में कार्यरत हैं, इससे पहले पुणे के ट्रैफिक विभाग में कार्यरत थे।