एशिया कप से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, यह खिलाड़ी लेंगे उनकी जगह

दुबई । समाचार ऑनलाइन
मौजूदा समय में चल रहे एशिया कप में भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा, जब आलराउंडर हार्दिक पांड्या कमर में चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए । हलाकि उनकी जगह दीपक चाहर को टीम में शामिल किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चाहर गुरुवार को दुबई पहुंच चुके है ।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’70aa28ef-bca7-11e8-9c8d-8d6d06b64f0b’]
कल खेले गए पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पंड्या चोटिल हो गए। जिसके बाद उन्हें स्ट्रैचर से मैदान से बाहर ले जाया गया।  यह घटना पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर में हुई जब आलराउंडर अपना पांचवां ओवर फेंक रहा था। पांचवीं गेंद फेंकने के बाद पांड्या ने अपनी कमर पकड़ ली और काफी दर्द के साथ मैदान पर लेट गए। इसके बाद वह उठ नहीं पाये और उन्हें चिकित्सकीय परीक्षण के लिये स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा। बीसीसीआई मीडिया टीम ने बताया कि हार्दिक पांड्या की पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द है। वह अभी खड़े भी नही हो सकते इसलिए  मैच में उनकी जगह मनीष पांडे सबस्टिट्यूट के तौर पर मैदान पर उतरे ।
[amazon_link asins=’B01NAIRBT8,B00NXFPUYU’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’001c1ca5-bca8-11e8-8358-ed9fd8dc69c8′]