हार्दिक पटेल का तंज: 125 करोड़ लोगों का नाम राम रख दो, विकास हो जाएगा

नई दिल्ली| समाचार ऑनलाइन – शहरों के पुन: नामकरण के लिए हार्दिक पटेल ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, ‘अगर सिर्फ शहरों के नाम बदलने से तरक्की आ सकती है या देश सोने की चिड़िया बन सकता है, तो कुछ खास करने की क्या आवश्यकता है? वो कहते हैं कि देश को सोने की चिड़िया बनाने के लिए सभी 125 करोड़ लोगों का नाम राम रख देना चाहिए। इस देश में बेरोजगारी, किसानों का प्रश्न बड़ा है। लेकिन मौजूदा सरकार नाम बदलने और मूर्तियों के चक्कर फंसी हुई है’।

इस कड़ी में बुधवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि विधानसभा में राज्य का नाम बदलने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया है। लेकिन केंद्र सरकार राह में रोड़ा बनी हुई है। ये बात अलग है कि ममता बनर्जी के साथ गलबहियां करने वाले हार्दिक पटेल का रुख कुछ और ही है।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इलाहाबाद और फैजाबाद के नाम बदले जाने पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि, भाजपा की सरकारों के पास इसके अलावा और कोई मुद्दा नहीं है। शहरों के नाम बदले जाने पर लोगों की भावनाओं का ख्याल नहीं रखा गया। खास रणनीति और एजेंडे के तहत शहरों के नाम बदले जा रहे हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल का नाम बंगाल न किए जाने पर उन्होंने केंद्र सरकार पर टिप्पणी की है।