झोपड़पट्टियों के पुनर्विकास पर जल्द शुरू होगा काम: मेहता

मुंबई | समाचार ऑनलाइन – शांतीसागर पुलिस कॉलोनी, घाटकोपर रमाबाई आंबेडकर नगर, और कामराज नगर स्थित झोपड़ पट्टियों के पुनर्विकास का फैसला लिया गया है। गृहनिर्माण मंत्री प्रकाश मेहता ने इस संबंध में बताया कि इन झोपड़ पट्टियों के पुनर्विकास पर बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें यह फैसला लिया गया कि इस दिशा में जल्द काम किया जाएगा।

रमाबाई आंबेडकर नगर और कामराज नगर की झोपड़पट्टियां तकरीबन 155 एकड़ जमीन पर फैली हुई हैं। कई सालों से इनके पुनर्विकास का मामला लंबित है। 2007 में मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के समय इन झोपड़ पट्टियों के पुनर्विकास करने का प्रश्न विधानसभा में उपस्थित किया गया था। तब टाउनशिप के माध्यम से विकास की बात कही गयी थी।  हालांकि उसके बाद अधिकारियों की रिपोर्ट के मुताबिक इस पुनर्विकास को स्थगित कर दिया गया।

मेहता ने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह इस संदर्भ में एक महीन के भीतर रिपोर्ट पेश करें कि सरकारी निवेश से इन योजना को कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है। इस दौरान गृहनिर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव संजीवकुमार, म्हाडा मुंबई निगम के मुख्य अधिकारी दिपेंद्रसिंह कुशवाह, झोपडपट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण के मिटकर एवं महानगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे।