हैरिस ब्रिज के उद्घाटन के लिए आखिर तक नहीं मिली पालकमंत्री की ‘डेट’

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

आखिर तक पालकमंत्री की तारीख न मिलने से उद्घाटन की प्रतीक्षा में रहे दापोडी स्थित हैरिस ब्रिज के समांतर नए ब्रिज का सोमवार को सत्तादल भाजपा विधायक लक्ष्मण जगताप के हाथों उद्घाटन किया गया। माहभर से ज्यादा पहले बनकर तैयार इस ब्रिज के उदघाटन के लिए पालकमंत्री गिरीश बापट की तारीख मिलने का इंतजार किया जा रहा था। इस पर नाराजगी जताते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस ने रमजान ईद का मुहूर्त साधकर इस ब्रिज का खुद उद्घाटन कर यातायात के लिए खुला कर दिया था। तब भाजपा ने कुछ काम बचे रहने की सफाई दी थी।

पुणे-मुंबई हाइवे पर दापोडी से बोपोड़ी के बीच होने वाली ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पाने के लिए पुणे और पिंपरी चिंचवड़ मनपा ने मिलकर मुला नदी पर हैरिस ब्रिज से समांतर नए ब्रिज का निर्माण किया है। माहभर से ज्यादा पूर्व बनकर तैयार इस समांतर ब्रिज को यातायात के लिए खुला करने की मांग की जा रही है, मगर सत्तादल भाजपा श्रेयवाद को लेकर पालकमंत्री की तारीख पाने के चक्कर में टालमटोल कर रही है। भाजपा को जनता के मसलों से कुछ सरोकार नहीं है, यह आरोप लगाकर राष्ट्रवादी कांग्रेस ने इस ब्रिज का उद्घाटन कर दिया था।[amazon_link asins=’B07BY611WV’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f73f86d6-7e02-11e8-a1ac-530c5f130d01′]
राष्ट्रवादी कांग्रेस के आरोप के जवाब में सत्तादल भाजपा ने उस ब्रिज में कुछ काम बाकी रहने का स्पष्टीकरण दिया था। साथ ही पालकमंत्री की तारीख न मिलने से उद्घाटन अधर में लटकाए रखने के आरोप को सिरे से नकार दिया। हाँलाकि आज भाजपा के शहराध्यक्ष व विधायक लक्ष्मण जगताप के हाथों इस ब्रिज के उद्घाटन किये जाने से यह साफ हो जाता है कि उदघाटन के लिए आखिर तक पालकमंत्री से तारीख नहीं मिल सकी। इस पर राष्ट्रवादी के शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे ने पुनः भाजपा पर हमला करते हुए टिप्पणी की है कि, आज यह पुनः साबित हो गया कि पालकमंत्री को पिंपरी चिंचवड़ से ‘एलर्जी’ ही है।

इस ब्रिज से दापोडी से बोपोड़ी के बीच होने वाली ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल सकने का दावा किया जा रहा है। हांलाकि पुणे से पिंपरी की ओर आनेवाले लेन के हिस्से का ब्रिज अभी बनना बाकी है। इस लोकार्पण समारोह के मौके पर उपमहापौर शैलजा मोरे, सभागृह नेता एकनाथ पवार, ‘ह’ प्रभाग अध्यक्ष अंबरनाथ कांबले, नगरसेवक रोहित काटे, राजू बनसोडे, नगरसेविका आशा शेंडगे, स्वाती काटे, पूर्व नगरसेवक विजय लांडे, प्रभाग समिती के नामनिर्देशित सदस्य अनिकेत काटे, संजय कणसे, अतिरिक्त आयुक्त दिलीप गावडे, शहर अभियंता राजन पाटील, सहायक आयुक्त अण्णा बोदडे, आशा राऊत, कार्यकारी अभियंता संजय कांबले, उपअभियंता विजय भोजने आदि उपस्थित थे।

[amazon_link asins=’B01L8YU1ZA’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’0eeee94f-7e03-11e8-ba7a-337872f72724′]