एचसीएमटीआर का कार्य शुरू होने में होगी देरी !

पुणे : समाचार ऑनलाईन – शहर के प्रस्तावित एचसीएमटीआर (अंदरुनी रिंग रोड) का कार्य जून तक शुरू करने का मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा तय किया मुहूर्त ङ्गमिसफ होने का अनुमान है। इस रोड के कार्य हेतु मनपा द्वारा मंगाए गए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट के लिए 14 मई तक अवधि बढ़ाकर दी गई है। इसलिए प्रशासन द्वारा जून तक कार्य शुरू करने के समय में भी गड़बड़ी हो सकती है। मनपा की विकास रूपरेखा में 36 किलोमीटर लंबाई का एचसीएमटीआर मार्ग प्रस्तावित किया गया है। करीब 30 वर्षों से यह रूट कागज पर ही रहा है, लेकिन अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने पहल की है। उसके लिए उन्होंने मनपा के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। साथ ही जनवरी में पीएमपीएमएल के कार्यक्रम में एचसीएमटीआर मार्ग का भूमिपूजन जून तक करने की घोषणा की थी।

उसके अनुसार प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां जारी हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए सलाहकार की नियुक्ति कर प्रोजेक्ट हेतु फंड उपलब्ध कराने के विकल्पों पर चर्चा की गई। लोकसभा चुनाव की आचारसंहिता लागू होने से पहले ही प्राइवेट कंपनियों द्वारा इंटरेस्टेड होने के प्रस्ताव भी मंगाए गए थे। यह प्रस्ताव दाखिल करने 23 अप्रैल तक की अवधि दी गई थी। बुधवार को यह अवधि समाप्त हो गई। प्रशासन द्वारा मंगाए इच्छुक होने के प्रस्तावों के बारे में तकनीकी समस्याओं के कारण कई कंपनियों को प्रस्ताव पेश करने में देरी हो गई। इसलिए कंपनियों की मांग के अनुसार 14 मई तक की अवधि बढ़ाकर देने का निर्णय लिया गया है। इसलिए आगे की प्रक्रिया में देरी होकर प्रत्यक्ष में जून तक कार्य शुरू करना संभव नहीं होगा, यह स्पष्ट किया गया है।

विदेशी कंपनियों को इंटरेस्ट

एचसीएमटीआर प्रोजेक्ट के लिए चीन, नोएडा व मुंबई की कंपनियों ने इंटरेस्ट दिखाया है। मनपा प्रशासन को ई-मेल भेजकर इन कंपनियों को बताया गया है। साथ ही इस कंपनी की ओर से विभिन्न तकनीकी मुद्दों में स्पष्टता लाने अधिक जानकारी मंगाई है।

ऐसा रहेगा एचसीएमटीएआर

संपूर्ण 36 किलोमीटर का रूट पूरी तहर से एलिवेटेड रहेगा। वर्तमान में उपलब्ध सड़क पर ही उसे बनाने का प्रबंधन किया है। इस रोड की चौड़ाई 24 मीटर यानी करीब 80 फीट की होगी। उस पर बीआरटी के लिए दो लेन और शेष 6 लेन गाड़ियों की दोनों ओर दो लेन रहेगी। इस संपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए 6 हजार करोड़ रुपए खर्च का अनुमान है।