एचडीएफसी बैंक के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ संघवी लापता

मुंबई | समाचार ऑनलाइन

5 सितंबर से ही सिद्धार्थ अपने कमला मिल्स दफ्तर से लापता बताए जा रहे है। आखरी बार ट्रैकिंग से 6 सितंबर को उनकी कार को कोपर खैराने क्षेत्र में ट्रैक किया गया था। उनकी पत्नी ने रात 10 बजे तक उनका इंतजार किया, फिर कोई ख़बर नही मिलने पर उन्होंने एनएम जोशी रोड के पलिस स्टेशन में सिद्धार्थ के लापता होनी की शिकायत दर्ज करवाई । पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

[amazon_link asins=’B075FY4RWK,B07D9G1GHB,B01N0WVC16′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’36602bdb-b35e-11e8-882e-b5f8edd3a140′]

पुलिस ने बताया कि, बुधवार करीब रात 8:30 बजे सिद्धार्थ दफ्तर से घर के लिए निकले पर वह घर पहुंचे ही नहीं। अगली दिन सुबह उनकी कार कोपर खैराने में मिली। कार में खून के धब्बे भी मिले, जिसके बाद पुलिस को अब यह अपहरण का मामला लग रहा है, हलांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है। सिद्धार्थ की आखरी लोकेशन कमला मिल्स की है जिसके बाद उनका फ़ोन बंद हो गया है। सिद्धार्थ के लोकेशन और कॉल रिकार्ड्स के आधार पर पुलिस आगे की कारवाही कर रही है।

बीवी की अनुपस्थिति में पिता ने बनाया नाबालिग़ बेटी को हवस का शिकार

सिद्धार्थ की खोज में मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच दिनों जुटी हुई है। पुलिस को शक है कि, सिद्धार्थ के साथ कार में कोई और भी मौजूद था। जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ कुमार संघवी मालाबार हिल में अपने परिवार के साथ रहते थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक चार साल का बेटा है।