पिंपरी चिंचवड़: महिला उपनिरीक्षक समेत दिघी पुलिस के सहायक निरीक्षक कंट्रोल रूम से अटैच

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन

चेकिंग में छापेमारी के दौरान कर्मियों से की मारपीट और मचाई तोड़फोड़

दिघी और चाकण में पुलिस टीम ने चार लॉज में छापेमारी के दौरान वहां के कर्मचारियों से मारपीट और लॉज में तोड़फोड़ मचाई। इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने से खलबली मच गई है। लॉज मालिकों ने इस बारे में पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन से शिकायत की है।

पिंपरी-चिंचवड : लॉज में छापेमारी के दौरान पुलिसकर्मियों ने की मारपीट और मचाई तोड़फोड़

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त ने दिघी पुलिस चौकी की महिला पुलिस उपनिरीक्षक समेत तीन पुलिसवालों को कंट्रोल रूम में अटैच करने का आदेश दिया है। इसमें सहायक निरीक्षक महेंद्र कदम, महिला उपनिरीक्षक दशवंत एवं महेश खांडे का समावेश है। इस मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त सतीश पाटिल को सौंपी गई है।

चाकण : भामा आसखेड़ डैम (बांध) में किसान ने की खुदकुशी

[amazon_link asins=’B01FM7GG58,B0756VRJ1X,B07DB85QZ3′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1ae3cd94-b35c-11e8-982c-dde7cdc133d0′]

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात कदम, दशवंत और खांडे ने दिघी और चाकण पुलिस थानों की सीमा के चार लॉज की चेकिंग की। इस दौरान उन्होंने लॉज के कर्मचारियों से मारपीट की और तोड़फोड़ मचाई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसके फुटेज वायरल हो गए हैं। लॉज मालिकों ने इसकी शिकायत पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन से की। अगर लॉज में कुछ गलत या गैरकानूनी गतिविधि मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जा सकती थी।

बीवी की अनुपस्थिति में पिता ने बनाया नाबालिग़ बेटी को हवस का शिकार

मगर इन पुलिसवालों ने बिना किसी वजह के लॉज के कर्मचारियों के साथ मारपीट की और तोड़फोड़ मचाई। पुलिस आयुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए तीनों पुलिस अधिकारियों को तत्काल कंट्रोल रूम में ट्रांसफर कर दिया और उनकी जांच के आदेश दिए। इसकी जांच क्राइम ब्रांच के सहायक आयुक्त सतीश पाटिल को सौंपी गई है। गौरतलब हो कि, 15 अगस्त को पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय शुरू किया गया है, जिसमें पुणे शहर और पुणे जिला (ग्रामीण) पुलिस के दिघी, चाकण, तलेगांव, आलन्दी जैसे पुलिस थाने भी शामिल किए गए हैं। माहभर के भीतर ही इस तरह का मामला सामने आने से खलबली मच गई है।