एचडीएफसी ने बढ़ाई लोन की दर, होम लोन होगा महंगा

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन

एचडीएफसी बैंक ने अपनी लोन की दरों में बढ़ोतरी कर दी है। इस से पहले आईसीआईसीआई बैंक, पीएनबी और एसबीआई ने भी दरों में बढ़ोतरी की थी। एचडीएफसी बैंक ने MCLR में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है। दरों में बढ़ोतरी आज से ही लागू की जाएगी।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’201c5e9b-cac8-11e8-b023-910dcea1a59c’]

बैंक के दर बढ़ने से होम लोन, पर्सनल लोन और ऑटो लोन महंगा हो जायेगा। बैंक ने 1 साल के लोए MCLR की दर 8.65 फीसदी तय की गई है। तो वहीं 2 साल की दर 8.8 फीसदी और 3 साल की दर 8.95 फीसदी होगी। इससे पहले एचडीएफसी ने भी RPLR की दर में 0.10 फीसदी बढ़ा दी थी।

गैर-गुजरातियों हमले में 342 गिरफ्तार, 42 पर मामले दर्ज़

MCLR वो दर है, जिससे कम दर में बैंक लोन नहीं देते। यह दर बैंक के फंड की लागत के हिसाब से तय होती है। इसमें थोड़ा भी बदलाव होता है तो इससे काफी हद तक आम लोगों की खरीदने की क्षमता पर प्रभाव पड़ेगा। इसके लिए सबसे पहले चार फैक्टर, फंड का अतिरिक्त चार्ज, निगेटिव कैरी ऑन CRR, ऑपरेशन कॉस्ट और टेनर प्रीमियम को ध्यान में रखना होगा।

[amazon_link asins=’B01FM7GGFI,B0756ZD5PM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’53da85bb-cac8-11e8-9e2d-01e9fd4eea5d’]

इस से पहले एसबीआई ने 1 अक्टूबर से MCLR दर में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। तो वहीं आईसीआईसीआई बैंक ने 0.10 फीसदी और पंजाब नेशनल बैंक ने MCLR की दरों में 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी की थी।