डेढ़ लाख की घूस लेते पकड़े गए मुख्याध्यापक मोदी 

बीड। पुणे समाचार ऑनलाइन
शिक्षाधिकारी के समक्ष पक्ष रखने के लिए क्लर्क से डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए एक मुख्याध्यापक को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। शनिवार को बीड जिले के परली स्थित देशमुख पार के पास पेठ गली में यह कार्रवाई की गई। इसमें नंदकिशोर पापालाल मोदी (55 निवासी पेठ गली, देशमुख पार, परली, बीड) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ परली शहर पुलिस में भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

[amazon_link asins=’B0756RF9KY,B0784D7NFX’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5095e63a-adca-11e8-b4b5-853af9e0ae90′]

एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार, वैद्यनाथ विद्यालय में शिकायतकर्ता क्लर्क 2012 में कार्यरत था। संस्था ने नियमबाह्य नियुक्ति का कारण बताकर 4 शिक्षकों के साथ उसे सेवा मुक्त किया। इसके खिलाफ उसने औरंगाबाद न्यायालय में अपील की थी जिसकी सुनवाई में न्यायालय ने 21 दिसंबर 2017 को उसे पुनः नौकरी में शामिल करने के आदेश दिए। 15 मार्च 2018 को स्कूल के मुख्याध्यापक मोदी ने न्यायालय में आदेश के अनुपालन के लिए क्लर्क समेत चारों शिक्षकों को सात दिन के भीतर जरूरी कागजात पेश करने के पत्र भेजे।

चपरासी के पदों के लिए 3700 पीएचडी धारकों ने किये आवेदन

इसके बाद मुख्याध्यापक मोदी ने सभी को बुलवाकर कहा कि, दो कर्मचारियों ने शिक्षा उपनिदेशक के पास शिकायत की है, उसकी जांच शिक्षाधिकारी के पास शुरू है। इस जांच में शिकायतकर्ता क्लर्क का पक्ष रखने के लिए उससे दो लाख रुपए की रिश्वत मांगी। इस बारे में एसीबी के पास 28 अगस्त को शिकायत की है। इन शिकायत की पुष्टि करने के बाद एसीबी के पुलिस अधीक्षक श्रीकांत परोपकारी, अप्पर अधीक्षक एस.आर. जिरगे के मार्गदर्शन में उपाधीक्षक बालकृष्ण हनपुडे पाटील, पुलिस निरीक्षक गजानन वाघ, कर्मचारी कल्याण राठोड, मनोज गदले, घोलप, गारदे, अशोक ठोकल, दादासाहेब केदार, विकास मुंडे, अमोल बागलाने, नदीम आदि के समावेश वाली टीम ने पेठ गली में जाल बिछाया। यहाँ मुख्याध्यापक मोदी को डेढ़ लाख रुपए स्वीकारते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया गया।