पहले आया हार्ट अटैक, फिर जलती कार में झुलसकर महिला की मौत

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन

हार्ट अटैक आने से अस्पताल ले जायी जा रही महिला की अचानक जलने लगी कार में झुलसकर मौत हो गई। जब यह घटना घटी तब कार में महिला के पति के साथ चार और लोग भी थे। कार में आग लगी तब पति ने सभी को बाहर निकाला, मगर उसी दौरान दरवाजा लॉक होने से पत्नी को बाहर नहीं निकाल पाया। इसमें पत्नी की मौत हो गई, पति भी घायल हुआ, उसका अस्पताल में इलाज जारी है।

भारत बंद में पुणे में हिंसा का रुख

[amazon_link asins=’B01DDP7D6W,B01FM7GGFI’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e1a506a5-b4bc-11e8-9cf6-2d7ac731bdd4′]

पुलिस के अनुसार, रविवार को देर रात एक बजे के करीब वाकड़ चुंगी नाके के पास होटल सयाजी के सामने घटी इस दुर्घटना में मारी गई महिला का नाम संगीता मनीष हिवाले (44, निवासी नखाते बस्ती, कालेवाडी) है। उन्हेंं देेर रात हार्ट अटैक आया था, जिसके चलते उनके पति उन्हें वाकड़ के चाँदव हॉस्पिटल ले गए। यहाँ इलाज उपलब्ध न रहने से वे दूसरे अस्पताल जा रहे थे तब यह हादसा हुआ।

[amazon_link asins=’B07FH4PDHJ,B07DB85QZ3′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e7e92ed4-b4bc-11e8-8798-0529cf947cf3′]

जब संगीता को दूसरे अस्पताल ले जाया जा रहा थ कार में उनकी सास, पुत्र और भांजा भी थे। वाकड़ चुंगी नाके के पास पहुंचते ही उनकी कार अचानक जलने लगी। मनीष ने फौरन हरकत में आकर मां, बेटे और भांजे के एक एक कर बाहर निकाला। इसी दौरान कार भीतर से लॉक हो गई और पत्नी को बाहर निकालने की उनकी हर कोशिश नाकाम रही। पिंपरी चिंचवड़ मनपा के दमकल विभाग के जवानों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक संगीता की मौत हो चुकी थी।