ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी

भुवनेश्नवर, 14 दिसम्बर (आईएएनएस): मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे सघन दबाव के क्षेत्र की वजह से ओडिशा में तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने कहा कि ओडिशा में कुछ जिलों में 16 दिसम्बर को हल्की से मध्यम दर्जे की और गरज के साथ बारिश हो सकती है। 17 दिसम्बर को तटीय ओडिशा के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।

विभाग ने साथ ही कहा है कि राज्य में 18 दिसम्बर को भी कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है।

17 दिसम्बर को राज्य के कोरापुट, मलकानगिरी, रायगाड़ा, नबरंगपुर, कालाहांडी और कंधमाल में बहुत तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

अगले 24 घंटे में चक्रवात और उसके बाद के 24 घंटे में गंभीर चक्रवात के आसार बन रहे हैं। मछुआरों को शुक्रवार को सलाह दी गई कि वे 15, 16 और 17 दिसम्बर को समुद्र में नहीं जाएं।