हेमा ने ‘बसंती’ की इज्ज़त के नाम पर मांगे वोट, भीड़ ने घेरी कार

भोपाल : समाचार ऑनलाइन – मध्य प्रदेश के राजगढ़ में प्रचार के लिए पहुंचीं हेमा मालिनी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उनकी एक झलक पाने के लिए अचानक भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना।

माचलपुर और पाचोर में हेमा मालिनी चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंची थीं। जब हेमा हैलीपैड से कार में बैठकर सभा स्थल के लिए निकलीं, तो लोग उनकी गाड़ी के पीछे भागने लगे। जिससे उनकी गाड़ी भीड़ में ही फंस गई। कुछ तो उनकी कार के ऊपर चढ़कर बैठ गए, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

प्रचार सभा विधायक हजारीलाल दांगी के समर्थन में आयोजित की गई थी। इस दौरान हेमा मालिनी ने कहा की भाजपा ने मध्य प्रदेश में बहुत विकास किया है। आज मध्य प्रदेश में बिजली- पानी, सड़कें सबकुछ है। उन्होंने मतदाताओं से कहा की आपकी बसंती आपका वोट मांगने आई है।  हजारीलाल दांगी को वोट दीजिये क्योंकि दांगी की जीत बसंती की इज्जत का सवाल है।