बेरोजगारों के लिए यहां निकली है वैकेंसी 

पुणे। समाचार ऑनलाइन
टाटा मेमोरियल सेंटर ने एडवांस सेंटर फॉर ट्रिटमेंट रिसर्च एंड एजुकेशन इन कैंसर (एसीटीआरईसी) ने कई तरह के छह पदों पर रिक्तियां निकालीं हैं। इन रिक्त पदों में असिस्टेंट सुरवाइजर और फिल्ड इन्वेस्टीगेटर के पद शामिल हैं। इन पदों को वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए भरा जाएगा। इंटरव्यू का आयोजन 04 अक्तूबर 2018 को किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार निर्धारित तिथि पर तय पते पर पहुंचकर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। रिक्त पदों का विवरण इस प्रकार है
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ea00c93d-be6e-11e8-a64a-f3160df96bc6′]
असिस्टेंट सुरवाइजर, कुल पद : 01
  •  योग्यता  : किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो। साथ ही ऑफिस सॉफ्टवेयर के साथ कंप्यूटर कोर्स होना चाहिए।                   उपरोक्त योग्यता के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में एक साल का अनुभव होना चाहिए।
  • वेतन     : 17,000 से 38,000 रुपये प्रति माह।
फिल्ड इन्वेस्टीगेटर, कुल पद : 05
  • योग्यता :  किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो। साथ ही ऑफिस सॉफ्टवेयर के साथ कंप्यूटर कोर्स होना चाहिए।                   उपरोक्त योग्यता के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में एक साल का अनुभव होना चाहिए।
  • वेतन    :  15,000 से 32,000 रुपये प्रति माह।
  • चयन प्रक्रिया : वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिये उम्मीदवारों का चयन होगा।
इंटरव्यू की तिथि : 05 अक्तूबर 2018

यहां होगा इंटरव्यू कमरा नंबर 205, दूसरी मंजिल सेंटर फॉर कैंसर एपिडिमेलॉजी, एसीटीआरईसी  सेक्टर 22, खारघर, नवी मुंबई, 410210

 [amazon_link asins=’B06ZYS6MQG,B075WG3NHX’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7abaa6f3-be6f-11e8-9064-b1fce5f89f8b’]
आवेदन प्रक्रिया :
  •  इच्छुक उम्मीदवारों को संस्थान की वेबसाइट http://www.actrec.gov.in/ पर लॉगइन करना होगा।
  • इसके बाद होमपेज खुलने पर बाईं तरफ नीचे की ओर जॉब वेकेंसी पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने पर इन एसीटीआरईसी का विकल्प आएगा। इस पर क्लिक करने पर एक अलग पेज खुल जाएगा।
  • यहां वेरियस ओपनिंग इन एसीटीआरईसी कॉलम के नीचे पद से जुड़े विज्ञापन पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा।
  • इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें।
  • अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार अपने बायोडाटा तैयार कर लें।
  • इसके बाद पैन कार्ड और मांगे गए प्रमाणपत्रों की मूल और फोटो कॉपी साथ निर्धारित तिथि पर तय पते पर पहुंचकर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि 
  • वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 05 अक्तूबर 2018
  • अधिक जानकारी यहां :
  • वेबसाइट : www.actrec.gov.in/

गुणों से भरपूर है किचन का यह मसाला; कई बीमारियां होंगी दूर