हिंजवडी: जिला परिषद स्कूल में शिक्षक ने क्लास के दौरान छात्रा से की छेड़खानी

पिंपरी समाचार ऑनलाईन

पिंपरी-चिंचवड के हिंजवडी इलाके में एक जिला परिषद स्कूल में छठवीं क्लास की छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा छेड़खानी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। स्कूल में क्लास के दौरान ही शिक्षक द्वारा छात्रा के साथ छेड़खानी किए जाने की घटना घटी। इस घटना को एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया, लेकिन जैसे ही हिंजवडी पुलिस को इस घटना की भनक पड़ी तुरंत आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a115867a-c273-11e8-959f-07bd08b725c8′]

हिंजवडी पुलिस स्टेशन द्वारा दी गई जानकारी अनुसार यह घटना एक महीने पहले जिला परिषद स्कूल, सुसगांव में घटी। इस घटना के बाद से पीड़ित लड़की काफी डरी सहमी से रहती थी और स्कूल जाने से डरती थी। इस घटना का जिक्र उसने अपने माता पिता से भी नहीं किया था। लेकिन पुलिस को उनके खबरी द्वारा इस घटना की जानकारी मिली थी। पुलिस को इस घटना की जैसे ही जानकारी मिली तुरंत इस घटना की जांच करते हुए शिक्षक को गिरफ्तार किया।
[amazon_link asins=’B072SWSQ1F’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a8c217fb-c273-11e8-baf4-85c4f42d0ac5′]

इस मामले में पीड़िता के पिता ने हिंजवडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दायर करवायी है। स्कूल में क्लास के दौरान शिक्षक पीड़िता के पास बेंच में आकर बैठा था और छात्रा का गलत इरादे से हाथ पकड़ लिया था। शिक्षक द्वारा इस तरह की हरकत किए जाने से पीड़िता काफी सहमी हुई थी। पुलिस ने जांच के दौरान स्कूल में जाकर आरोपी शिक्षक से पूछताछ की थी। पर आरोपी शिक्षक ने इस तरह की कोई हरकत नहीं किए जाने की बात कही थी। पुलिस ने इस बारे में स्कूल के मुख्याध्यापक से पूछताछ की तो मुख्याध्यापक ने बताया कि एक महीने पहले आरोपी शिक्षक ने क्लास में छात्रा का हाथ गलत तरीक से पकड़ा था। पुलिस ने मुख्याध्यापक की मदद से आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया है।