पिंपरी चिंचवड़ में अजित पवार के समर्थन में झलकी होर्डिंग्स

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र के सियासी संग्राम में जहां अजीत पवार अलग पड़ते नजर आ रहै हैं। वहीं पिंपरी चिंचवड़ में उनके समर्थकों ने होर्डिंग्स लगाकर अजीत पवार का समर्थन किया है। शहर में झलकी होर्डिंग्स में अजित पवार को विकास पुरुष बताकर उन्हें अपना मान, सम्मान, स्वाभिमान बताया गया है। ज्ञातव्य हो कि बीते दिन सियासी भूचाल के बाद बारामती, पुणे और पिंपरी चिंचवड़ में राष्ट्रवादी कांग्रेस के हाइकमान शरद पवार की तस्वीरों के साथ ‘हम 80 वर्षीय योद्धा के साथ’ इस कैप्शन के होर्डिंग्स झलके थे।
इसके बाद अब पुणे और पिंपरी चिंचवड़ में अजीत पवार के समर्थन में ऐसे समय में होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं, जब उनका महाराष्ट्र में शिवसेना, और कांग्रेस पुरजोर विरोध कर रहे हैं। वहीं मुंबई के ठाणे में कांग्रेस और शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने अजीत पवार के खिलाफ नारेबाजी की। कई जगहों पर अजीत पवार के पोस्टरों को फाड़ दिया और उनमें कालिख पोत दी। अजित पवार की भूमिका से राष्ट्रवादी कांग्रेस में दोफाड़ की स्थिति पैदा हुई है। शनिवार से पवार के गढ़ बारामती, पुणे व पिंपरी चिंचवड़ में ‘हम 80 वर्षीय योद्धा के साथ’ आशय की होर्डिंग्स के जरिये शरद पवार समर्थन किया जा रहा है। वहीं अब अजित पवार के समर्थन में होर्डिंग्स लगनी शुरू हो गई है।
पिंपरी चिंचवड़ में राष्ट्रवादी के वरिष्ठ नगरसेवक मोरेश्वर भोंडवे ने ‘दादा आप हमारी आन, अभिमान, स्वाभिमान’ के कैप्शन तले होर्डिंग्स लगाकर अजित पवार को शुभकामनाएं दी है और उनका समर्थन किया है। कुल मिलाकर दो दिनों से शुरू हुई इस होर्डिंगबाजी से पुणे और पिंपरी चिंचवड़ शहर व पुणे जिले में राष्ट्रवादी कांग्रेस दो धड़े में बंटती नजर आ रही है। बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने शनिवार सुबह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बारामती के विधायक अजित पवार के अलग होने के बाद शरद पवार को सफाई देनी पड़ी। उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए भाजपा का समर्थन करना अजित पवार का निजी फैसला था और यह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का फैसला नहीं है। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम इस फैसले का न तो समर्थन करते हैं न ही इसे स्वीकार करते हैं। शरद पवार ने गत दिन अजीत पवार को विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया था।