video viral : सऊदी में सड़क पर लड़कों से छेड़खानी करती महिला, गिरफ्तार महिला पाकिस्तानी

दुबई : समाचार ऑनलाइन – सऊदी अरब में पाकिस्तान की एक महिला को इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया है कि वह सड़क पर चल रहे सऊदी पुरुषों पर कमेंट कर रही थी. इसका वीडियो पहले स्नैपचेट पर शेयर किया गया और फिर यह ट्वीटर पर वायरल हो गया. महिला पाकिस्तान के किस प्रांत की है यह जानकारी सामने नहीं आ पाई है. पाकिस्तानी मीडिया ने इस घटना को काफी प्रमुखता से छापा है.

घटना जेद्दा के क्रोनिक में हुई
गौरतलब है कि सऊदी अरब में महिलाओं को लेकर नियम काफी सख्त है. जिस महिला को गिरफ्तार किया गया है, वह ब्यूटीशियन के रूप में काम करती है. घटना जेद्दा के क्रोनिक में हुई है और वीडियो 19 नवंबर का है. सड़क से गुजरते पुरुषों की हुटिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. यह जानकारी सऊदी न्यूज एजेंसी ओकाज ने दी. वीडियो में महिला कार की पिछली सीट पर बैठी है और ई-सिगरेट पी रही है. इसी दौरान वह लड़कों की हुटिंग कर रही है जिसका वीडियो वायरल हुआ है.

महिला अरबी भाषा में बोल रही है
यह वीडियो पहले स्नैपचेट पर शेयर किया गया जिसके बाद यह वायरल हो गया. वीडियो में महिला अरबी भाषा में बोल रही है. अधिकारियों का कहना है कि महिला पाकिस्तान की रहने वाली है. इस वीडियो में और भी कुछ महिलाएं लड़कों पर कमेंट करती दिख रही है. एक महिला एक राहगीर को लेकर कहती है कि अगर उसका अबाया खूबसूरत होता तो वह उसके साथ फ्लर्ट कर सकती थी.

वीडियो के वायरल होने पर लोगों ने नाराजगी जताई तो महिला और उसकी दोस्त मदीना भाग गए. हालांकि बाद में उसे मदीना से गिरफ्तार कर लिया गया. एक वीडियो और वायरल हुआ है जिसमें महिला माफी मांग रही है. उसने कहा कि उसका इरादा किसी को चोट पहुंचाना नहीं था.लोगों ने संतोष जताया कि महिला के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

visit : punesamachar.com