प्रधानमंत्री आवास योजना की गृह परियोजनाओं को मिली गति

पिंपरी। सँवाददाता : पर्यावरण दाखिला न मिलने से तकनीकी दिक्कतों का चलते अधर में लटकी प्रधानमंत्री आवास योजना की गृह परियोजनाओं को अब गति मिलने के आसार हैं। क्योंकि पर्यावरण दाखिला मिल जाने से इन परियोजनाओं की राह का अवरोध दूर हो गया है। यह दावा पिंपरी चिंचवड मनपा प्रशासन द्वारा किया गया है। गौरतलब हो कि मनपा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर के विभिन्न 10 जगहों पर 9458 घरों की आवासीय योजना प्रस्तावित की गई है। इनमें से केवल पिंपरी नेहरूनगर में 370 घरों की योजना का काम तेजी से शुरू है।
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2022 तक सभी बेघरों को घर देने का फैसला किया गया है। पिंपरी चिंचवड मनपा के मंजूर डीपी (डेवलपमेंट प्लान) में आर्थिक रूप से कमजोर और बेघरों को घर देने वाली योजनाओं के लिए जमीन आरक्षित की गई है। इन आरक्षणों पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 9458 घरों की गृह परियोजना प्रस्तावित है। इसमें से च-होली में 1442, रावेत में 934, मोशी-बो-हाडेवाडी में 1288, पिंपरी में 370, आकुर्डी में 568 घरों की गृह परियोजनायें शामिल हैं।
इन गृह परियोजनाओं का डीपीआर (डिटेल्स प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर राज्य सरकार के जरिये केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा गया। केंद्र से भी इन परियोजनाओं को मंजूरी मिल गई है। मगर पर्यावरण दाखिला न मिलने से ये परियोजनाएं अधर में लटकी रही। हालांकि पिंपरी के नेहरूनगर में इस परियोजना का काम तेजी से जारी रहा। यहां 370 घरों का निर्माणकार्य किया जा रहा है  फिलहाल यहां छह स्लैब का निर्माणकार्य पूरा हो चुका है। अब जबकि सभी गृह परियोजनाओं के लिए पर्यावरण दाखिला मिल गया है तब इन योजनाओं को गति मिल सकेगी।