अवैध असलहे समेत एक गिरफ्तार

पिंपरी। सँवाददाता : पिंपरी चिंचवड पुलिस की क्राइम ब्रांच के फिरौती व डकैती विरोधी दस्ते ने एक नवयुवक को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार युवक का नाम राहुल रामदास बांगर (19, निवासी कोरेगांव भीमा, शिरूर, पुणे) है। उसके खिलाफ चाकण पुलिस थाने में महाराष्ट्र पुलिस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
फिरौती व डकैती विरोधी दस्ते के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधीर अस्पत ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, दस्ते की एक टीम चाकण इलाके में पैट्रोलिंग कर रही थी। तब पुलिस सिपाही आशिष बनकर और सुधीर डोलस को मुखबिर से पता चला कि चाकण के एचपी चौक में एक युवक आने वाला है जिसके पास अवैध असलहा है। इसके अनुसार राहुल को हिरासत में लेकर तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्तौल और दो कारतूस आदि 30 हजार 400 रुपए के असलहे बरामद किए गए। इस कार्रवाई को पुलिस उपनिरीक्षक अनिकेत हिवरकर, कर्मचारी अशोक दुधवणे, महेश खांडे, प्रवीण कांबले, नितीन लोखंडे, आशिष बनकर, गणेश कोकणे, सुधीर डोलस की टीम ने अंजाम दिया।