बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के राहत कार्य में शामिल हुए जवानों व कर्मियों का सम्मान

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  सांगली व कोल्हापुर जिलों के बाढ़ग्रस्त इलाकों में जाकर वहां राहत व बचाव कार्य में शामिल हुए पिंपरी चिंचवड़ मनपा के दमकल विभाग के जवान, आपदा प्रबंधन विभाग औऱ अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों एवं सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं को मनपा की आम सभा में सम्मानित किया गया। महापौर राहुल जाधव और मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर के हाथों बचाव कार्य में जुटे कर्मचारी व अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्थायी समिति सभापति विलास मडिगेरी, सभागृह नेता एकनाथ पवार, विपक्षी नेता विठठल ऊर्फ नाना काटे, शिवसेना गुटनेता राहूल कलाटे, मनसे गुटनेता सचिन चिखले, अतिरिक्त आयुक्त संतोष पाटिल, नगरसचिव उल्हास जगताप आदि उपस्थित थे।
आज की सभा में जिनका सम्मान किया गया उनमें मनपा के मुख्य दमकल अधिकारी किरण गावडे, सब ऑफिसर प्रताप चव्हाण, ऋषिकांत चिपाडे, अशोक कानडे, नामदेव शिंगाडे, फायरमन कैलास वाघेरे, लक्ष्मण होवाले, सरोष फुंडे, विशाल जाधव, अमोल चिपलूनकर, चेतन माने, फिटर सदाशिव मोरे, फायरमन बालासाहेब वैदय, अनिल माने, विकास तोरडमल, विकास नाईक, शहाजी चंदनशिवे, भरत फाळके, कैलास डोंगरे, वाहनचालक रुपेश जाधव के साथ ही महेशदादा स्पोर्टस फांउडेशन, सहयाद्री सर्च ऍन्ड रेस्क्यु फोर्स, सुरेंद्र शेलके, विजय लांडे, बालासाहेब पाटील, संतोष शेलार, अमोल रणदिवे, बालाजी माने, निलराज माने, गितेश बांगरे, तुषार खताल, हरपाल जाधव, सागर जांबरे, मंदार सन्नाक, संतोष सन्नाक, विवेक तापकीर, शरद महापुरे, गणेश बो-हाडे, रहमान शेख, मनोज सालवे, सचिन देशमुख, सागर वाढाणे, भास्कर परांजपे, दादासाहेब नजन आदि का समावेश था।