विद्यार्थियों के लिए होस्टल उपलब्ध होगा : देवेंद्र फडणवीस 

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – विदर्भ से नागपुर आकर पढ़ाई करने वाले मराठा समाज के विद्यार्थियों के लिए होस्टल उपलब्ध कराने के मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्‍वासन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को सकल मराठा समाज नागपुर की युवा कार्यकारिणी समिति के शिष्टमंडल को दिया।
रामगिरी में नागपुर सकल मराठा समाज युवा कार्यकारिणी के शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर मराठा समाज के विद्यार्थियों के लिए होस्टल उपलब्ध कराने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा।इस दौरान महाराष्ट्र लघु उद्योग विकास महामंडल के अध्यक्ष संदीप जोशी, युवा कार्यकारिणी के प्रमुख लक्ष्मीकांत किरपाने, जयसिंह भोसले, आशीष निंबालकर, संकेत किरपाने व निखिल बाजल आदि ने मुख्यमंत्री को मांगों का ज्ञापन सौंपा।
नागपुर में विदर्भ के विद्यार्थी शिक्षा के लिए आते हैं। गरीबों के लिए यहां शिक्षा प्राप्त करने में दिक्‍कतें पेश आती हैं। उनके लिए मकान किराये पर लेकर रहना कठिन होता है। ऐसे विद्यार्थियों को रोजगार के लिए स्थानांतरित होना पड़ता है। मराठा समाज को नागपुर में सरकारी जमीन पर सर्वसुविधायुक्‍त होस्टल उपलब्ध कराने की अपील सकल मराठा समाज नागपुर की युवा कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की है।