मुंबई क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताकर होटल के मालिक से मांगी 10 लाख की फिरौती

पुणे | समाचार ऑनलाइन – पुणे के जंगली महाराज रोड स्थित एक होटल के मालिक को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताकर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामले सामने आया है। मुंबई क्राइम ब्रांच से कॉल कर डरा धमकाकर फिरौती मांगनेवाले शख्स के खिलाफ शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार ओम चेंबर होटल के मालिक अनिल वामन भिडे ने इस मामले में शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है। 24 अक्टूबर की शाम 5.47 बजे के करीब एक अनजान नंबर से कॉल आया और होटल व्यापारी से 10 लाख रुपए की मांग की गई। कॉल किए जानेवाले शख्स के नंबर पर इंस्पेक्टर शिंदे ऐसा नाम लिखकर होटल व्यापारी को पुलिस होने का दिखावा कर फिरौती की मांग की। फिरौती नहीं देने पर किसी भी अपराध में फंसाने की भी धमकी दी गई।

पुणे में चार नाकाबपोश बदमाशों ने लूटा अमेजॉन का 3 लाख रुपए कैश

शिकायतकर्ता ने इस मामले में तुरंत शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में संपर्क किया और घटना की जानकारी दी। शिकायतकर्त ने बताया कि मोबाइल क्रमांक 7447645490 से लगातार फिरौती मांगने की धमकी के कॉल आ रहे थे। ट्रू कॉलर पर इंस्पेक्टर शिंदे नाम बता रहा था, फोन करनेवाले शख्स ने मुंबई क्राइम ब्रांच से फोन कर खुद को इंस्पेक्टर शिंदे बताया और हर महीने 10 लाख रुपए फिरौती देने की मांग की, साथ ही फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है।