पुणे में चार नाकाबपोश बदमाशों ने लूटा अमेजॉन का 3 लाख रुपए कैश

पुणे | समाचार ऑनलाइन – पुणे के लोहगांव इलाके में अमेजॉन शॉप से तीन लाख रुपए कैश लूटने की घटना आज (शुक्रवार) को घटी। चार नाकाबपोश बदमाशों ने अमेजॉन शॉप में दाखिल होकर वॉचमैन से मारपीट की और लॉकर में रखे कैश लेकर फरार हो गए। पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, पुलिस तुरंत मौके वारदात पर पहुंच गई थी। पुलिस ने बदमाशों पीछा भी किया था, पर बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई।
विमानतल पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक शिंदे द्वारा दी गई जानकारी अनुसार यह घटना आज सुबह 4 बजे के करीब घटी। जिसमें चार लोग अमेजॉन शॉप में नाकाब पहनकर दाखिल हुए थे। यह सभी बदमाश जेन कार (एम एच 4. एपी. 8075) में सवार होकर आए थे। शॉप की देखरेख कर रहे वॉचमैन के साथ मारपीट की और दुकान में रखे 3 लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गए।

फेक न्यूज़ और आपत्तिजनक कंटेंट की रोकथाम हेतु पहल 

पुलिस निरीक्षक शिंदे द्वारा दी गई जानकारी अनुसार यह चार बदमाश इस ऑफिस से अच्छी तरह से वाकिफ थे। इन सभी को ऑफिस का कोना कोना पता था। ऑफिस में कैश कहां रखी जाती है, सीसीटीवी कैमरा कहां है? इसकी जानकारी बदमाशों की थी। किसी पहचान के शख्स द्वारा ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है। लैपटॉप को कैमरा समझकर तोड़ दिया गया और डीवीआर भी साथ लेकर फरार हो गए। शॉप में रखे लॉकर को भी काफी आसानी से खोलकर कैश निकाल लिया गया है।
जिस जेन कार में सवार होकर बदमाश आए थे, पुलिस ने उनका पीछा भी किया था। बदमाश जेन कार आधे रास्ते में छोड़कर फरार हो गए। साथ ही दो मोबाइल रास्ते पर ही फेंककर भाग हुए। मॉर्निंग वॉक करनेवाले शख्स को दो मोबाइल मिले, जिसे शख्स ने पुलिस को सुपुर्द कर दिए। पुलिस ने बदमाशों का मोबाइल और कार जब्त कर लिया है। पुलिस फरार चारों बदमाशों को ढूंढने में जुटी हुई है। अमेजॉन शॉप लोहगांव के सुनसान इलाके में था, यहां पर ऑनलाइन डिलीवरी करने का काम देखा जाता था। बदमाशों का पूरा अंदाजा था कि कैश कितना जमा हुआ है। पूरी प्लानिंग के साथ इस लूट को अंजाम दिया गया है।