वाराणसी के संकट मोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी

लखनऊ : समाचार ऑनलाइन – वाराणसी के प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद से सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट पर हैं। चिट्ठी में 2006 में हुए धमाके से बड़ा धमाका करने की बात कही गई है।

मंदिर के मंहत विश्वभर नाथ मिश्रा ने बताया कि वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में बम विस्फोट की धमकी वाला खत मिला है, जिसे हमने पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि मार्च 2006 में वाराणसी के संकट मोचन मंदिर, रेलवे कैंट और दशाश्वमेघ घाट पर कई धमाके हुए थे, जिनमें कुल 18 लोगों की मौत हुई थी। जबकि कई घायल हुए थे। मंदिर में आरती के दौरान यह धमाका हुआ था।

धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद से पुलिस अलर्ट हो गई है। संकट मोचन मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। चिट्ठी में लिखा गया है कि मंदिरमें मार्च 2006 से बड़ा धमाका करेंगे।