इसरो ने उपग्रह जीसेट-11 लांच किया, अब बढ़ेगी इंटरनेट की स्पीड

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारत के वैज्ञानिकों ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने का काम बुधवार तड़के किया है । इसरो ने भारत का सबसे भरी भरकम जीसेट-11 उपग्रह को सफलतापूर्वक बुधवार सुबह लॉन्च किया । इस उपग्रह को यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी एरियानेस्पेस-5 रॉकेट से फ्रेंच गुआना से प्रक्षेपित किया गया । बताया जा रहा है कि यह काफी उच्च प्रवाह क्षमता वाला उपग्रह है जो इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने में बहुत ही मददगार साबित होगा ।

यहाँ चर्चा कर दे कि इंटरनेट क्रांति लाने के लिए चार उपग्रह प्रक्षेपित किये जाने का प्लान है, इनमें जीसेट 1-9 व जीसेट 29 को पहले ही प्रक्षेपित किया जा चुका है । जीसेट 11, को 5 दिसंबर को रात 2.07 बजे से 3.23 बजे के बीच लांच करने का काम इसरो के वैज्ञानिकों ने किया । जीसेट 20 की बात करें तो इसे अगले वर्ष प्रक्षेपित किया जायगा ।

खास बातें
1. इस उपग्रह की बात करें तो यह काफी भारी भरकम है और इसका वजन कुल 5854 किलोग्राम है ।

2. इस उपग्रह को 36000 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थापित करने का काम किया जायगा ।
3. काल की बात करें तो यह 15 साल से अधिक होगा ।

4. इसके निर्माण में कुल 500 करोड़ रूपये खर्च किये गए हैं ।

5. विशिष्ट संकेतों को ग्रहण करने वाला यन्त्र ट्रांसपोंडर से यह लैस है, इसकी कील संख्या 40 है. इसकी मदद से इंटरनेट की स्पीट को बढ़ाने में मदद मिलेगी । इसका प्रयोग सूचना एवं तकनीकि के क्षेत्र में किये जाने का अनुमान है ।

6. यह काफी मददगार साबित होगा क्योंकि इसकी मदद से ई गवनेर्स कोबढ़ावा मिलेगा और ग्राम पंचायतों तक इंटरनेट की सुविधा आसानी से पहुंच जायगी ।