जीता नहीं हूं लेकिन अभी मैं हारा भी नहीं हूं : शरद पवार

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – इस लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस बारामती का अपना गढ़ बचाने में कामयाब रही। लेकिन मावल लोकसभा सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस अध्यक्ष शरद पवार के पोते व पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पुत्र पार्थ पवार को बड़े वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। पार्थ पवार की हार पवार परिवार की पहली हार है। इससे पहले शरद पवार परिवार से किसी ने भी चुनाव में मात नहीं खाई है। इन सबके बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर कहा है, ‘थक जरूर गया हूं लेकिन मैं झूका नहीं हूं और जीता नहीं हूं लेकिन अभी भी मैं हारा नहीं हूं।’ इस भावनात्मक पोस्ट के साथ उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी से जुड़े रहने की अपील की है।

शरद पवार पिछले 50 वर्षों से राजनीति में हैं। अब तक उनके द्वारा लड़े गए 14 से 15 चुनाव में से किसी में भी उन्हें हार का सामना नहीं करना पड़ा है। लेकिन मावल लोकसभा सीट से पवार परिवार की तीसरी पीढ़ी को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। शरद पवार के पोते पार्थ पवार को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। पवार परिवार के सदस्य की हार के बाद पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर नहीं चले जाए, उनका मनोबल गिरे नहीं इसलिए शरद पवार ने यह भावनात्मक पोस्ट किया है। शरद पवार ने इंस्टाग्राम पर धन्यवाद नाम से पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, ‘मैं थक गया हूं लेकिन मैं झूका नहीं हूं। जीता नहीं हूं लेकिन अभी मैं हारा नहीं हूं। मुसीबतों और जोर लगाओ, मैं लड़ने को तैयार हूं।’