शपथ विधि समारोह का प्रितिभोजन शाकाहारी हो

पुणे : समाचार ऑनलाईन – पुणे स्थित शाकाहार पुरस्कर्ता तथा सर्वजीव मंगल प्रतिष्ठान के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. कल्याण गंगवाल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शहा से इमेल के जरिए मांग की है कि शाकाहार और अहिंसा भारतीय संस्कृति की विरासत है। इसलिए शपथ विधि समारोह में आयोजित शाही भोजन में शुध्द शाकाहारी पदार्थों का ही समावेश किया जाएं।

इस संदर्भ में जानकारी देने के लिए अायोजित पत्रकार वार्ता में डॉ. गंगवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने जो कामयाबी हासिल की है वह यकीनन तारीफे काबिल है। अब अगले कुछ ही दिनों में प्रधानमंत्री मोदी का शपथ विधि समारोह संपन्न होगा। इसमें राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई नेताएं, सम्माननीय व्यक्तियां शरीक होंगे। जब प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष शहा खुद शाकाहारी है तो वे शाही प्रिति भोजन के जरिए पूरी दुनिया में शाकाहार का संदेश पहुंचाए। ऐसी अपील डॉ. गंगवाल ने की है।

साथ ही डॉ. गंगवाल ने यह मांग भी कि है कि ग्लोबल वॉर्मिंग तथा पर्यावरण की हानि के लिए मांसाहार एक वजह है। इस पर गौर करते हुए हमारे देश में अवैध कत्तलखानों पर तथा मांस निर्यात पर पाबंदी लगाई जाएं।