IAS Dr. Anil Ramod Suspension | रिश्वतखोर आईएएस डॉ. अनिल रामोड पर जल्द होगी निलंबन की कारवाई

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – IAS Dr. Anil Ramod Suspension | रिश्वतखोर आईएएस डॉ. अनिल रामोड के खिलाफ जल्द ही निलंबन की कार्रवाई किए जाने की जानकारी सामने आई है. डॉ. रामोड को निलंबित करने की मांग केंद्रीय अन्वेषण विभाग (सीबीआई) ने इससे पूर्व की है. इसे देखते हुए विभागीय आयुक्तालय की तरफ से राज्य सरकार के पास इससे जुड़ा प्रस्ताव भेजा गया है.(IAS Dr. Anil Ramod Suspension)

अतिरिक्त विभागीय आयुक्त के तौर पर कार्यरत डॉ. अनिल रामोड को सीबीआई की टीम ने 8 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा था. उनकी गिरफ्तारी के बाद उनके घर की तलाशी ली गई थी. तलाशी में 6 करोड़ से अधिक का कैश और 14 जगहों की प्रॉपर्टी के कागजात मिले थे. सीबीआई कस्टडी की अवधि समाप्त होने पर डॉ. रामोड फिलहाल येरवडा जेल में है.

उनकी जमानत पर आज शुक्रवार को शिवाजीनगर कोर्ट में सुनवाई है. डॉ. रामोड के पास राजस्व के दावे, भूमि अधिग्रहण के अवॉर्ड, ट्रिब्यूनल के निर्णय के संदर्भ में सुनवाई की गई 370 मामले है. इस पर फैसला अब तक पेंडिंग है. डॉ. अनिल रामोड को जल्द निलंबित किए जाने की जानकारी सामने आई है.

 

Web Title : IAS Dr. Anil Ramod Suspension | Bribery IAS Dr. Anil Ramod suspension action soon by maharashtra govt