‘ईवीएम के पास कोई आए तो चला दो गोली’

भोपाल : समाचार ऑनलाइन –  मध्यप्रदेश में मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। इस बीच, रीवा कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक का एक संदेश वायरल हो रहा है। वीडियो में वह अपने गार्ड से कहती दिख रही हैं कि ईवीएम के पास कोई आए तो गोली मार दो। सूत्रों के अनुसार, कलेक्टर, रीवा से कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा से कह रही हैं कि अभी उन्हें 25 साल नौकरी करनी है, प्रमुख सचिव और मुख्य सचिव बनना है। एक चुनाव के लिए वह सब कुछ दांव पर क्यों लगाएंगी।

दरअसल, रीवा में कांग्रेस ने स्ट्रांग रूम में ईवीएम की सुरक्षा पर आपत्ति दर्ज कराई है इसी को लेकर कलेक्टर प्रीति ने कांग्रेस प्रत्याशी के साथ चर्चा के दौरान उक्त बातें कहीं। प्रीति नायक कहती नज़र आ रहीं हैं कि ये चुनाव मेरे लिए मामूली है, इस फिजूल के चक्कर में 25 साल की साख खराब नहीं कर सकती। मुझे आगे प्रिंसिपल सेक्रेटरी और चीफ सेक्रेटरी बनना है।

लंबे समय से चुनावों के बाद ईवीएम मशीन में होने वाली घपलेबाजी को लेकर विवाद चल रहा है। वहीं मध्यप्रदेश में मशीन के स्ट्रांग रूम में देरी से पहुंचने से लेकर टीवी और बिजली गायब होने को लेकर कांग्रेस बार-बार विरोध दर्ज करा रही है।  मध्य प्रदेश के एक निजी होटल में ईवीएम और सागर जिले में  बिना नंबर की स्कूल बस से स्ट्रांग रूम में ईवीएम पहुंचाए जाने का वीडियो जारी करते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा जनादेश को पलटने की कोशिश में लगी हुई है। शुक्रवार को ही भोपाल में लगभग एक घंटे के लिए बिजली नहीं होने के कारण स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी और एलईडी डिस्प्ले काम नहीं कर पाया था।

उधर, स्ट्रांग रूम में लापरवाही को लेकर सागर के नायब तहसीलदार राजेश मेहरा को निलंबित कर दिया गया है। वहीं कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कहा है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की आशंका है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कड़ी नजर बनाए रखने की अपील की है, जिसके बाद से ही कांग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या में जगह-जगह स्ट्रांग रूम के बाहर पहरा दे रहे हैं।