सही समय पर नींद नहीं खुलती तो जा सकती थी जान 

नदी में पानी भरने गए टैंकर चालक नदी में ही सो गए 
जलगांव :   जलगांव जिला के पारोला तालुका से एक अनोखी घटना सामने आयी।  तामसवाडी गांव के पास बोरी नदी में एक टैंकर चालक को जल समाधी मिल गयी।  टैंकर में पानी भरने के लिए आये टैंकर चालक रात में नदी परिसर में ट्रक लगाकर सो गया। ट्रक चालक जब सुबह उठा तो देखा पुरे परिसर पानी  से भर गया और उसे जल समाधी मिल गयी। बाबासाहेब राजपूत टैंकर चालक का नाम हैं।  गांव वालों के मदद से टैंकर चालक को नदी से निकाला गया।
टैंकर चालक हर दिन पानी भरने के लिए बोरी नदी में जाता हैं।  वह पानी आपूर्ति का काम करता हैं। चालक को सुबह जल्दी पानी भरने जाना होता है जिसके लिए वह रात में ही पानी भरने चला गया।  पिछले कई सालों से यहाँ अच्छी बारिश नहीं हुई थी। जिससे परिसर सूखा था।  इसलिए चालक नदी परिसर में टैंकर खड़ी कर आराम से सो गया था।  चालक 24 जून की रात को नदी परिसर में टैंकर खड़ी कर उसमे सो गया था।  लेकिन पिछले दो दिन से लगातार हो रही अच्छी बारिश से रात भर में नदी परिसर में पानी भर गया।
सुबह जब टैंकर चालक उठा तो अचंबित हो गया।  टैंकर पानी में आधी से ज्यादा डूब चुकी थी।  बाद में गांव वाले के मदद से चालक को बाहर निकाला गया।
 लेकिन टैंकर को निकालने का प्रयास सफल नहीं हुआ और टैंकर को पानी में जल समाधी मिल गयी।  अगर सही समय में टैंकर चालक की नींद नहीं खुलती तो नींद उसकी जान ले सकती थी।