राणे को पार्टी में रखा तो मैं घर छोड़कर चला जाऊंगा, उद्धव ठाकरे की बालासाहेब ठाकरे को धमकी


मुंबई : समाचार ऑनलाइन –
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे का सनसनीखेज दावे करने वाले आत्मकथा की पहली झलक सामने आई है। स्वाभिमानी संघटना के अध्यक्ष नारायण राणे अपनी आत्मकथा ‘नो होल्ड बैरेड’ में कई विवादित घटनाओं का जिक्र किया है। खासकर शिवसेना पार्टी छोड़ने के बाद लगे राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप को नारायण राणे की इस किताब ने और बढ़ा दिया है। उन्होंने इस किताब के जरिये अपनी राजनीतिक यात्रा का जिक्र किया है। जल्द ही यह विवादित किताब मार्केट में आ जाएगा। इसकी पहली झलक अमेजॉन पर देखने को मिल रही है।

राणे को पार्टी में रखा तो घर छोड़ दूंगा
नारायण राणे ने शिवसेना छोड़ने की वजह बताते हुए किताब में कहा है कि उद्धव ठाकरे ने शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के समक्ष यह शर्त रख दी थी कि अगर नारायण राणे को शिवसेना में रखा गया तो मैं घर छोड़ कर चला जाऊँगा। उद्धव ठाकरे ने कहा था की राणे को पार्टी में रखा तो मैं और रश्मि घर छोड़कर चला जाऊंगा। उस वक़्त राणे ने मामले को संभालने का प्रयास किया था। नारायण राणे ने किताब में लिखा है कि उद्धव ठाकरे मेरे शत्रु नहीं है, हमारे बीच वैचारिक मतभेद है। उन्होंने कहा कि आज की शिवसेना बीमार है । इसके लिए मनोहर जोशी जिम्मेदार है।


राणे की आत्मकथा में मचा हड़कंप
उन्होंने लिखा है कि शिवसेना में सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद बालासाहेब ठाकरे ने मुझे बुलाया था। उस वक़्त उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट कर दिया था कि राणे को पार्टी में रखा गया तो मैं और रश्मि घर छोड़कर चला जाऊंगा।

उन्होंने लिखा है कि मनोहर जोशी को मुख्यमंत्री पद से हटाकर मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया। इसलिए मनोहर जोशी मुझे से नाराज़ है। मनोहर जोशी ने मेरे खिलाफ उद्धव ठाकरे के कान भरे । मनोहर जोशी की वजह से आज शिवसेना  कमजोर है।