सुषमा पीएम होतीं, तो बेहतर काम करती सरकार: दिग्गी

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है। सुषमा स्वराज के इस अचानक लिए गए फैसले ने जहां कई सवाल खड़े किये हैं, वहीं विरोधियों को तीर दागने का मौका भी मिल गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का कहना है कि अगर नरेंद्र मोदी की जगह सुषमा स्वराज देश की प्रधानमत्री होतीं, तो यह सरकार कहीं अधिक सफल होती। उन्होंने कहा कि देश हित में गांधी की विचारधारा ही काम करेगी, पंडित नेहरू की विचारधारा काम करेगी, राम मनोहर लोहिया की विचारधारा काम करेगी, कांशीरामजी की विचारधारा काम करेगी, लेकिन गोडसे और गोलवलकर की विचारधारा काम नहीं करेगी।

हाल ही में माकपा ने आरएसएस की तुलना आतंकवादी संगठन से की थी और कांग्रेस भी लगातार आरएसएस पर हमले करती आ रही है। इस पर दिग्विजय ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि संघ संगठन आतंकी है। हमने आरएसएस पर कभी प्रतिबंध की बात नहीं की। जो प्रतिबंध केंद्र सरकार के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए लगा हुआ था, जो प्रतिबंध केंद्र सरकार के परिसर में शाखा लगाने पर लगा हुआ था, वह प्रतिबंध हट गया था और हम उसे वापस लागू करेंगे। यही हमने कहा है।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में कहा था कि मध्यप्रदेश का चुनाव कौन बनेगा करोड़पति बन गया है। दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया – कौन मुख्यमंत्री बनेगा? इस पर दिग्विजय ने कहा, ‘2019 में प्रधानमंत्री कौन बनेगा -नरेंद्र मोदी बनेंगे या राजनाथ सिंह? राजनाथ जी की भी प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षाएं हैं’। दिग्विजय ने कहा कि सुषमाजी मेरी नजर में काफी सम्मानजनक हैं। अगर नरेंद्र मोदी की जगह सुषमा स्वराज प्रधानमत्री होतीं तो यह सरकार कहीं ज्यादा सफल होती।