पार्टी की इच्छा हुई तो प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हूं : चंद्रकांत पाटिल 

कोल्हापुर : समाचार ऑनलाईन – अबतक पार्टी दवारा दी गई सारी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाया है. पार्टी की इच्छा होगी और आदेश मिला तो प्रदेश अध्यक्ष पद स्वीकार करूंगा। कोल्हापुर के पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने अपनी तरफ से ये बयान देकर प्रदेश अध्यक्ष बनने की इच्छा जाहिर की है ।
चंद्रकांत पाटिल ने इच्छा जाहिर की 
शेंडा पार्क में आयोजित किसान सम्मान भवन की बिल्डिंग के भूमिपूजन के लिए पहुंचने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यह बयान दिया है । पार्टी के महत्वपूर्ण माने जाने वाले इस पद स्वीकार करने के लिए अपनी तरफ से अप्रत्यक्ष रुप से हामी भर दी है ।
कई नाम चर्चा में 
प्रदेश अध्यक्ष रावसाहेब दानवे को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया है । इसलिए प्रदेश अध्यक्ष पद किसी और को देने को लेकर पार्टी के अंदर चर्चा शुरू हो गई है । इस पद के लिए विनोद तावड़े, संभाजी पाटिल निंगलेकर, विधायक सुरेश हालवणकर का नाम चर्चा में है । ऐसा कहा जा रहा है कि इन्ही नामों में से किसी एक को यह पद दिया जाएगा। लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि इन नामों को पीछे कर चंद्रकांत पाटिल को मौका दिया जा सकता है । फिलहाल पाटिल के पास कोल्हापुर, पुणे का पालकमंत्री पद, राजस्व, पुर्नवास, सार्वजानिक बांधकाम, कृषि और फलोत्पादन विभाग का मंत्री पद है. ऐसे में पार्टी मौका देती है तो नया प्रदेश अध्यक्ष बन सकते है ।