सड़कें खराब निकली तो ठेकेदारों पर चलवा दूंगा बुलडोजर: नितिन गडकरी 

पुणे समाचार ऑनलाईन-केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हमेशा से ही अपने कड़े तेवर के लिए जाने जाते है। इस दौरान उनका और एक बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि वो सड़कों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं चाहते है। आगे उन्होंने कहा कि सड़क खराब निकलने पर वह ‘‘ठेकदारों पर बुलडोजर चलवा देंगे। ’’गडकरी ने यहां बृहस्पतिवार को एक पुस्तक किताब विमोचन समारोह में बात कही।

गडकरी की यह टिप्पणी सड़क गुणवत्ता पर टिप्पणी उच्चतम न्यायालय की चिंताओं के बाद आई है। न्यायालय ने कहा था कि सड़क दुर्घटनाओं में देश में 14,000 से ज्यादा मौतें सड़कों पर गड्ढे के कारण होती हैं। यह आतंकी हमलों में मारे गये लोगों की संख्या से अधिक है। सड़क पर गड्ढों के कारण इस कदर लोगों की मौत “स्वीकार्य” नहीं है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैंने कई बड़े ठेकेदारों से कहा कि यदि उनके द्वारा बनायी गयी सड़कों की गुणवत्ता खराब निकली तो मैं उन्हें बुलडोजर के नीचे डलवा दूंगा। गडकरी ने कहा कि मेरे मंत्रालय ने पिछले साढे चार साल में 10,000 अरब रुपये के सड़क निर्माण के ठेके दिये हैं। पारदर्शिता पर चिंताओं को दूर करते हुये मंत्री ने कहा कि इन दिनों किसी भी ठेकदार को ठेकों के लिये दिल्ली आने के लिये मजबूर नहीं किया जा रहा है।

हमारी सरकार आई तो सड़क निर्माण की दर 2 किलोमीटर प्रति दिन थी लेकिन अब यब बढ़कर 28 किलोमीटर प्रति दिन हो गयी है। इसे मार्च 2019 तक बढ़ाकर 40 किलोमीटर प्रति दिन करने का लक्ष्य है। गडकरी ने कहा कि देशभर में 12 नये एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा है।